इस साल आरसीए से कोचिंग पाने वालों में से रूचि बिंदल का सबसे बेहतरीन मुज़ाहिरा रहा है. रूचि ने 39 वां रैंक हासिल किया. आरसीए के कामयाब 30 उम्मीदवारों में से 06 लड़कियां हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेज़िडेंशियल कोचिंग अकेडमी (आरसीए) में कोचिंग/ट्रेनिंग हासिल करने वालों में से 30 उम्मीदवारों ने सिविल सर्विसेज़ इम्तिहानात 2019 में कामयाबी हासिल की है. इनमें से 25 उम्मीदवारों ने आरसीए में रह कर ट्रेनिंग हासिल की है और 05 का मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम में हुआ. मुल्क के किसी भी आम कोचिंग सेंटर के मुकाबले में यहां से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है.
मुंतखब 30 उम्मीदवारों में से 06 के आईएएस, 08 के आईपीएस बनने की उम्मीद है और बाकी उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और मुतबादल के मुताबिक आईआरएस, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, आईआरटीएस और ग्रुप ए की दूसरी सर्विसेज़ मिलेंगी.
इस साल आरसीए से कोचिंग पाने वालों में से रूचि बिंदल का सबसे बेहतरीन मुज़ाहिरा रहा है. रूचि ने 39 वां रैंक हासिल किया. आरसीए के कामयाब 30 उम्मीदवारों में से 06 लड़कियां हैं.
साल, 2010-2011 में अपने कयाम से वर्ष 2019 तक आरसीए ने 230 सिविल सर्वेंट बनाए हैं, जिनमें कई आईएएस, आईएफएस और आईपीएस शामिल हैं. इसके अलावा, 285 से ज्यादा तलबा को मुख्तलिफ मरकज़ी और और रियासती खिदमात यानी सीएपीएफ, आईबी, आरबीआई (ग्रेडबी), एपीएफ, बैंक पीओ और पीसीएस वगैरा में भी मुंतखब किया गया है.
यूजीसी ने 2010 में सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (सीसीएंडसीपी), के ऐजाज़ में आरसीए, जामिया का कयाम किया था. इसके तहत एससी, एसटी तलबा, ख्वातीन और अक्लियतों को सिविल सर्विसेज़ और दूसरी इम्तिहानात के लिए मुफ्त कोचिंग और रिहाइशी सहूलियात मुहैया कराई जाती हैं. ऑल इंडिया राइटिंग एग्ज़ाम और इंटरव्यू के बाद तलबा को आरसीए की कोचिंग के लिए मुंतखब किया जाता है.
Zee Salaam LIVE TV