Urfi Javed एयरपोर्ट पर बोलीं मैं नहीं हूं अमीर; जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1174982

Urfi Javed एयरपोर्ट पर बोलीं मैं नहीं हूं अमीर; जानिए पूरा मामला

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें जो बोलना होता है वह बिंदास बोलती हैं. हालांकि यह भी है कि उन्हें उनके बयानों को फैशन के लिए ट्रोल किया जाता है, पर इस से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Urfi Javed एयरपोर्ट पर बोलीं मैं नहीं हूं अमीर; जानिए पूरा मामला

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद अपने लुक्स और अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. लोग उन्हें उनके कपड़ों के लिए तो अकसर ट्रोल करते ही रहते हैं. हालही में उर्फी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी कहती दिख रही हैं कि वह अमीर नहीं है. 

क्या है मामला?

आपको बता दें उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने घेर लिया. उर्फी अपनी तस्वीरें क्लिक करा ही रहीं थी, इसी दौरान उन्होंने कहा कि मेरी ईदी कहां है? जिस पर एक पैपराजी ने कहा कि ईदी आपको देनी चाहिए आप अमीर हो. पैपराजी के इतना कहने के बाद उर्फी ने ज्ञान देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि 'किसने कहा कि मैं अमीर हूं, तुम लोग नहीं हो अमीर. इंसान को दिल से होना चाहिए अमीर गरीब.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

इस पूरे सीन के बाद ए पैपराजी बोलता है कि हमारी दुआएं हैं आपके साथ, जिसपर उर्फी बोलती हैं कि शीर भी नहीं खिलाई तुम लोगों ने. जिसपर पैपराजी कहता है कि अगली बार. आपको बता दें उर्फी अकसर खुल कर बात करती हैं. जो उन्हें कहना होता है वह बेधड़क कहते हैं. 

रमजान को लेकर उर्फी ने कही थी यह बात

उर्फी का रमजान को लेकर बयान भी काफी वायरल हुआ था. जब उनसे पूछा गया कि वह रोजे रखती हैं या नहीं. जिस पर उर्फी ने कहा कि वह ना तो भगवान को मानती हैं ना अल्लाह को तो वह रोज़े क्यों रखें. जिसके बाद उर्फी ने कहा कि जब यह चीज़ें अंदर से ही नहीं होगी तो क्या फायदा.  उनका यह बयान आने के बाद उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था.

यह भी पढ़ें: स्कूल जाती छात्रा को अपने निजी अंग दिखाता था एक शख्स; अदालत से मिली ऐसी सजा

Zee Salaam Live TV

Trending news

;