देवरिया के बरहज से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के मुतनाज़ा बयान वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि कोई भी मुस्लिमों से सब्जी न ले. सुरेश तिवारी के इस बयान की मुखालिफत में मुस्लिम तबके के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की थी.
Trending Photos
लखनऊ: मुसलमानों से सब्ज़ी ना खरीदने वाला बयान देने वाले भाजपा विधायक सुरेश तिवारी को पार्टी आला कमान ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. पार्टी के नज़रिए के खिलाफ बयान को देखते हुए पार्टी सूबाई सद्र स्वतंत्र देव सिंह के हुक्म पर सूबाई जनरल सैक्रेटरी विद्या सागर सोनकर ने विधायक सुरेश तिवारी को एक हफ्ते में वजह बताने को कहा है.
देवरिया के बरहज से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के मुतनाज़ा बयान वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि कोई भी मुस्लिमों से सब्जी न ले. सुरेश तिवारी के इस बयान की मुखालिफत में मुस्लिम तबके के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की थी. मामला मीडिया की सुर्खियों के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी चर्चा का मौज़ू बना हुआ था.
Zee Salaam Live TV
इसके अलावा एख दूसरे हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश को भी पार्टी आलाकमान ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने ने भी हाल ही में मेहकमा सेहत में बदउनवाली (भ्रष्टाचार) , कमीशनखोरी का इल्ज़ाम लगाते हुए 25 लाख वापस देने की मांग की थी. दरअसल, विधायक ने सैनिटाइज़र, मास्क व दीगर चीज़ों की खरीद के लिए अपनी कोटे से पैसे दिए थे. इससे पहले 16 अप्रैल को भी विधायक ने खत लिखकर सीडीओ से ख़र्च का हिसाब मांगा था लेकिन, जवाब न मिलने पर खत लिख कर रकम वापसी की मांग की थी.