बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कहा- मुकदमे से कौन डरता है
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam735040

बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कहा- मुकदमे से कौन डरता है

अजय लल्लू मंगल को सहाफई रतन सिंह के परिवार वालों से मिलने के लिए बलिया कूच कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रायबरेली-प्रतापगढ़ हबॉर्डर के नजदीक सलोन टोल प्लाज़ा पर ही रोक लिया.

बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कहा- मुकदमे से कौन डरता है

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुए सहाफी रतन सिंह के कत्ल को लेकर योगी हुकूमत अपोज़ीशन के निशाने पर है. एक तरफ कांग्रेस जनरल सैक्रेटरी प्रियंका गांधी यूपी में जुर्म के मुद्दे पर योगी हुकूमत को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ग्राफ और आंकड़ों के ज़रिए प्रियंका गांधी लगातार योगी हुकूमत के खिलाफ हमलावर रुख अपनाई हुई हैं. तो दूसरी जानिब यूपी कांग्रेस सद्र अजय कुमार लल्लू सूबाई हुकूमत के खिलाफ ज़मीन पर मोर्चा संभाले हुए हैं.

अजय लल्लू मंगल को सहाफई रतन सिंह के परिवार वालों से मिलने के लिए बलिया कूच कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रायबरेली-प्रतापगढ़ हबॉर्डर के नजदीक सलोन टोल प्लाज़ा पर ही रोक लिया. लल्लू की पुलिस अफसरों के साथ तीखी बहस भी हुई. वह बलिया जाने की अपनी ज़िद पर अड़े थे, जिसके बाद पुलिस ने अजय लल्लू और उनके साथ कांग्रेस कारकुनों को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद अजय लल्लू ने सिलसिलेवार तीन ट्वीट करते हुए योगी हुकूमत पर हमला किया. उन्होंन लिखा, ''बलिया के सहाफी रतन सिंह का कत्ल, बेगुनाहों के क़त्ल को बर्दाश्त नहीं करेंगे. सहाफी रतन सिंह के अहलेखाना से मिलने जा रहा हूं, भाजपा हुकूमत की पुलिस ने सलोन टोल पर गाड़ी रोक दी है. पैदल जा रहा हूं. गुंडाराज पे लगाम लगाओ. तानाशाह होश में आओ।.''

एक दूसरे ट्वीट में लल्लू ने लिखा, ''सहाफी का कत्ल न होता, आज़मगढ़ में BDC मेंबर का कत्ल न होता तो नहीं जाता मैं. कहां थी पुलिस की मशीनरी? हत्या तो रोक नहीं पा रहे आप? जहां लल्लू जा रहा है रोक दे रही है पुलिस. क्या है लल्लू से? क्यूं घबराई है हुकूमत? जिसे मन किया उसे जेल डाल दिया. ऐसे चलती है जम्हूरियत?''

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, ''मुकदमे से कौन डरता है? वज़ीरे आला साहब मुकदमे से डरा रहे हो लल्लू को? जेल में डालने के बाद मुट्ठी तान तुम्हारे 'जंगलराज' के खिलाफ इंसाफ की आवाज़ बुलंद कर रहा हूं. मुख्यमंत्री जी! किसी ने लिखा है कि: तय करो किस जानिब हो तुम तय करो किस जानिब हो, आदमी की हिमायत में हो या कि आदमखोर हो.''

बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल के सहाफी रतन सिंह की बदमाशों ने गुज़िश्ता पीर का रात गोली मारकर कत्ल कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में गुज़िश्ता तीन महीनों में तीन सहाफियों का कत्ल हो चुका है. 19 जून को सहाफी शुभम मणि त्रिपाठी का कत्ल, 20 जुलाई विक्रम जोशी का कत्ल और 24 अगस्त को रतन सिंह की कत्ल.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;