UP में कोरोना के 1154 एक्टिव मामले, 53 मुतास्सिर ज़िलों में से 10 जिलों में नहीं है एक भी एक्टिव मरीज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam670903

UP में कोरोना के 1154 एक्टिव मामले, 53 मुतास्सिर ज़िलों में से 10 जिलों में नहीं है एक भी एक्टिव मरीज़

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) ने 53 जिलों तक अपने पैर पसार लिए हैं. उत्तर प्रदेश के मेहकमा सेहती की जानिब से जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी भी कोरोना के 1154 एक्टिव केस हैं.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) ने 53 जिलों तक अपने पैर पसार लिए हैं. उत्तर प्रदेश के मेहकमा सेहती की जानिब से जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी भी कोरोना के 1154 एक्टिव केस हैं. वहीं मंगल को पूरे मुल्क में 153 नए मामले सामने आए.

अच्छी खबर ये है कि अभी तक उत्तर प्रदेश के मुख्तलिफ ज़िलों से 162 कोरोना मरीज़ सेहतमंद होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, वहीं 10 ज़िले कोरोना से आज़ाद हो चुके हैं. मौजूदा वक्त में लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, महराजगंज, हाथरस, बाराबंकी, कौशाम्बी और प्रयागराज में एक भी मरीज़ अक्टिव नहीं है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आगरा अभी भी उत्तर प्रदेश में कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है, अब तक 306 मामले यहां से सामने आ चुके हैं. जबकि लखनऊ 169, नोएडा 102, मेरठ 81, कानपुर 75, मुरादाबाद से 73, सहारनपुर 72, फिरोजाबाद से 59, गाजियाबाद 46, रायबरेली-35, बिजनौर में 28, शामली में 26, बुलंदशहर 21, बस्ती 20, अमरोहा में 18, हापुड़-सीतापुर में 17-17, रामपुर-वाराणसी में 16-16, बागपत-15, बदायूं 13, औरैया में 9, आजमगढ़-संभल में 7-7, मथुरा-बरेली-प्रतापगढ़-कन्नौज-गाजीपुर-महाराजगंज में 6-6, जौनपुर-मुजफ्फरनगर 5-5, मैनपुरी-हाथरस-लखीमपुर खीरी में 4-4, एटा-बांदा-मिर्जापुर-कासगंज में 3-3, पीलीभीत-कौशांबी-इटावा-हरदोई-अलीगढ़ में 2-2, सुल्तानपुर-गोंडा-मऊ-उन्नाव-बाराबंकी-प्रयागराज-शाहजहांपुर-भदोही-संतकबीर नगर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले.

वहीं उत्तर प्रदेश में अगर कोरोना से मौत की बात करें तो 21 लोग इस वायरस से अब तक जंग हार चुके हैं. बस्ती में 1, मेरठ में 3, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 5, आगरा में 6, कानपुर 1, लखनऊ 1, फिरोजाबाद 1, अलीगढ़ में 1 मरीज की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 13,130 मरीजों में कोरोना जैसी अलामात मिली हैं. 11871 लोगों को इदाराजाती क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. 14 लैब्स में कोरोना सैंपल्स की जांच हो रही है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;