अपोज़ीशन पार्टियों के ज़रिए की जा रही सियासत को लेकर भी हुकूमत ने कहा है कि कुछ सियासी पार्टियां इस वारदात को फिरकावाना (सांप्रदायिक) रंग देने की कोशिश कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: हाथरस मामले पर उत्तर प्रदेश हुकूमत ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में हुकूमत ने अब तक की जांच का ब्यौरा सौंपा है और बताया है कि आखिर क्यों रात 3 बजे ही मुतास्सिरा लड़की की आखिरी रसूमात को अंजाम दिया गया. हुकूमत ने हलफनामे में कहा है कि हाल में CBI से जांच कराई जाए और जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट करे.
इसके अलावा हुकूमत ने मुतास्सिरा की रात 3 बजे आखिरी रसूमात को लेकर सुप्रीम कोर्ट को बताया है. हुकूमत ने बताया कि इंटेलिजेंस से इनपुट मिले थे कि बाबरी मस्जिद इन्हेदाम (विध्वंस) का फैसला आने की वजह से कई ज़िलों को हाई अलर्ट पर रखा गया था. इंटेलिजेंस के ज़रिए जानकारी मिली थी कि वहां पर दंगे भड़क सकते हैं. इंटेलीजेंस इनपुट की बुनियाद पर चलते रात बजे ही मुतास्सिरा की आखिरी रसूमात को अंजाम दिया गया.
अपोज़ीशन पार्टियों के ज़रिए की जा रही सियासत को लेकर भी हुकूमत ने कहा है कि कुछ सियासी पार्टियां इस वारदात को फिरकावाना (सांप्रदायिक) रंग देने की कोशिश कर रही हैं.
बता दें कि एस दुबे व कुछ दूसरे लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कर मामले में सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने की भी मांग की है.
Zee Salaam LIVE TV