उत्तर प्रदेश में इस तारीख से 2 शिफ्टों में खुलेंगे मदरसे, 50% बच्चों के साथ होगी पढ़ाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam767145

उत्तर प्रदेश में इस तारीख से 2 शिफ्टों में खुलेंगे मदरसे, 50% बच्चों के साथ होगी पढ़ाई

बच्चों को उनके मां-बाप से लिखित सहमति लेने के बाद ही पढ़ने के लिए बुलाया जाएगा

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लखनऊ: लॉकडाउन के बाद से अब सभी चीज़ें धीरे-धीरे खुल रही हैं. अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मदरसे खोलने का फैसला लिया गया है. सेकेंड्री सीनियर, सीनियर सेकेंड्री, कामिल और फाज़िल मदरसे खोलने का ऐलान किया गया है. ये मदरसे 2 शिफ्टों में खुलेंगे. सुबहा की शिफ्ट में सीनियर सेकेंड्री और फाज़िल के बच्चे और दूसरी शिफ्ट में सीनियर सेकेंड्री और कामिल के बच्चे पढ़ने आएंगे. 

जानकारी के मुताबिक एक दिन में हर क्लास के ज्यादा से ज्यादा  बच्चे ही बुलाए जाएंगे और बाकी के 50 फीसद बच्चे अगले दिन आएंगे. साथ ही बच्चों को उनके मां-बाप से लिखित सहमति लेने के बाद ही पढ़ने के लिए बुलाया जाएगा.

इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि मदरसे में हाज़िरी के लिए कोई सख्त रुख न अपनाया जाए और किसी बच्चे को भी आने के लिए फोर्स न किया जाए. कोरोना वायरस के फैलाव और उससे बचाव कैसे करें इससे सभी बच्चों को बेदार किया जाए.

इन गाइडलाइंस पर करना होगा अमल
1. किसी स्टूडेंट, टीचर या किसी भी मुलाज़िम को खांसी, जुकाम या बुखार हो तो उन्हें फर्स्ट-एड देकर घर वापस भेज दिया जाए. 
2. सभी को मास्क लाज़मी पहनना होगा. 
3. मास्क हमेशा कैंपस में रखे होने चाहिए.
4. स्टूडेंट 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे. 
5. ऑनलाइन स्टडी जारी रखी जाए.  
6. जिन बच्चों के पास ऑनलाइन सर्विस नहीं है उन्हें पहल की बुनियाद पर मदरसे में बुलाया जाए.
7. सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल को यकीनी बनाया जाए
8. एक साथ सभी स्टूडेंट्स की छुट्टी न की जाए.
9. स्कूल बसों को रोज सैनिटाइज किया जाए और सीटिंग मैनेजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;