मौलाना साद की बढ़ी मुश्किलें: फॉर्म हाउस पर CBI का छापा, तबलीगी जमात को बैन करने की मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671688

मौलाना साद की बढ़ी मुश्किलें: फॉर्म हाउस पर CBI का छापा, तबलीगी जमात को बैन करने की मांग

दिल्ली के निज़ामुद्दीन में हुए मरकज़ के सद्र मौलाना साद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

मौलाना साद की बढ़ी मुश्किलें: फॉर्म हाउस पर CBI का छापा, तबलीगी जमात को बैन करने की मांग

शामली: दिल्ली के निज़ामुद्दीन में हुए मरकज़ के सद्र मौलाना साद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ तबलीग़ी जमात को बैन करनी की मांग उठी है तो वहीं उनके मगरिबी उत्तर प्रदेश के शामली में मौजूद फार्महाउस पर सीबीआई ने छापा मारा है.

उत्तर प्रदेश के अक्लियती कमीशन ने चीफ सैक्रेटरी को खत लिखकर तबलीगी जमात को बैन करने की मांग की है. कमीशन का कहना है कि तबलीगी जमात के लोग मस्जिदों में छिपकर बैठे हैं और कोरोना वायरस फैलाने का काम कर रहे हैं.

शामली के कांधला में मौलाना साद के फार्महाउस पर जुमेरात को दिल्ली की क्राइम ब्रांच और मकामी पुलिस ने छापेमार की कार्रवाई की. करीब डेढ़ घंटे चली कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने फार्महाउस को खंगालने के साथ-साथ मौलाना साद के अहलेखाना से पूछताछ भी की. हालांकि, क्राइम ब्रांच की टीम ने किसी भी मीडिया के सवाल का जवाब नहीं दिया.

मौलाना साद के फार्महाउस से निकलकर क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम एक बार फिर कांधला थाने पहुंची. जहां करीब आधे घंटे तक दोनों में बातचीत चली. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली रवाना हो गई. कांधला थाना एसएचओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि 5 लोगों की टीम आई थी, जिन्होंने मौलाना साद के घर पर छापेमारी की और उनके अहले खाना से पूछताछ की.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;