UP में कबूतर बन गया मुनव्वर का दोस्त; लोगों को फिर याद आई आरिफ और सारस की कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2827713

UP में कबूतर बन गया मुनव्वर का दोस्त; लोगों को फिर याद आई आरिफ और सारस की कहानी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में आरिफ और सारस पक्षी के बीच दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यहां तक कि इस घटना पर राजनीति भी जमकर शुरू हो गई थी. यहां ऐसी ही घटना सामने आई है, मुनव्वर आलम और एक कबूतर के बीच दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया है कि इस घटना ने आरिफ और सारस की दोस्ती को फिर से याद दिला दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

UP में कबूतर बन गया मुनव्वर का दोस्त; लोगों को फिर याद आई आरिफ और सारस की कहानी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के रहने वाले आरिफ और सारस पक्षी के बीच की दोस्ती की कहनी आपने जरूर सुनी होगी या मीडिया में इस से जुड़ी खबरें देखी होगी. उत्तर प्रदेश से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां मुनव्वर आलम और एक कबूतर की दोस्ती सुर्खियों में है. मुनव्वर और कबूतर की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के श्री राम गंज चौराहे के रहने वाले मुनव्वर आलम के साथ उनका पक्षी दोस्त कबूतर बचपन से ही उनके साथ रह रहा है. दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी हो गई है कि यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दावा है कि मुनव्वर जब बाइक से बाहर जाते हैं तो वह कबूतर भी उनके साथ उड़ता है. इस दोस्ती को देख लोगों को अमेठी के आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती याद आ गई है. 

गौरतलब है कि अमेठी के रहने वाले आरिफ ने एक जंगली पक्षी सारस को घायल अवस्था में लाया था और उन्होंने सारस की देखभाल की, इलाज करवाई. कुछ दिन बाद सारस और आरिफ की बीच दोस्ती हो गई और सारस आरिफ के साथ ही रहने लागा. आरिफ अपने प्लेट से ही सारस को भी खाना खिलाते थे. सारस और आरिफ के बीच दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो गया. मीडिया वालों ने इस घटना को खूभ दिखाया, जिसके बाद राजनीति शुरू हो गई. 

आरिफ के खिलाफ जंगली पक्षी को अपने घर पर रखने के इल्जाम में वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और सारस पक्षी को आरिफ के घर से लेकर कानपूर नेशनल पार्क में छोड़ दिया. आरिफ इस घटना से काफी इमोशनल हो गए थे. विपक्ष ने आरिफ के खिलाफ हुए कार्रवाई के पर सरकार को निशाने पर लिया. समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव हो या आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह सभी ने आरिफ का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर मोर है, फिर PM मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्योंकि नहीं की जाती है?

Trending news

;