ज़मानत के बाद UP काग्रेस सदर को अपने साथ ले गई लखनऊ पुलिस, बसें भी हुईं बॉर्डर से वापस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam684098

ज़मानत के बाद UP काग्रेस सदर को अपने साथ ले गई लखनऊ पुलिस, बसें भी हुईं बॉर्डर से वापस

आज जैसे ही लखनऊ पुलिस अजय कुमार लल्लू को साथ लेकर निकली तो कई कांग्रेसी गाड़ी के आगे सड़क पर लेट गए. जिन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस ने हटाया और रवाना हुई.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

आगरा: उत्तर प्रदेश में मजदूरों की घर वापसी को लेकर पैदा हुए बस तनाज़े में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस सूबाई सदर अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) को आज अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 20 हजार के निजी मुचलके पर 16 जुलाई तक अबूरी ज़मानत दे दी गई. साथ ही विवेक बंसल और प्रदीप माथुर को भी 20-20 हज़ार के मुचलके पर अबूरी ज़मानत देने के बाद छोड़ दिया गया है. लेकिन अजय लल्लू को लखनऊ पुलिस अपने साथ ले गई है. बता दें कि, लखनऊ में भी अजय कुमार लल्लू के खिलाफ बसों की फर्जी फहरिस्त देने के मामले में FIR दर्ज है.

वहीं, आज जैसे ही लखनऊ पुलिस अजय कुमार लल्लू को साथ लेकर निकली तो कई कांग्रेसी गाड़ी के आगे सड़क पर लेट गए. जिन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस ने हटाया और रवाना हुई. उधर, मुहाजिर मज़दूरों के लिए प्रियंका वाड्रा की जानिब से भेजी गई बसों को यूपी बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया है. बसों की फहरिस्त पर उठे सवालों के बाद यूपी हुकूमत ने कांग्रेस की उस पेशकश को ठुकरा दिया जिसके तहत प्रियंका गांधी ने मुहाजिर मज़दूरों के लिए 1000 बसों की मदद की तजवीज़ दिया था. ये बसें राजस्‍थान से यूपी भेजी जा रही थीं. राजस्‍थान हुकूमत में वज़ीर सुभाष गर्ग ने मीडिया को ये जानकारी दी.

बता दें कि, मंगल को भारी तादाद में कांग्रेस पार्टी के ज़रिए बसें यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर खड़ी कर दी गई थी लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश की सरहद में दाखिल नहीं होने दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस सूबाई सदर अजय कुमार लल्लू अपने साथियों के साथ बॉर्डर पर जाने के लिए अड़ गए और काफी देर चली कहासुनी के बाद धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने अजय कुमार लल्लू, विवेक बंसल और प्रदीप माथुर को फतेहपुर सीकरी में राजस्थान बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया. तीनों को गिरफ्तारी दफा 188, 269 और महामारी एक्ट के तहत हुई थी.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;