Sultanpur News: जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तान पहुंचे तो उन्होंने जूते की दुकान पर पहुंच कर जूता सिला. उस जूते को लोग 10 लाख में खरीदना चाहते हैं. लेकिन मोची चेतराम का कहना है कि वह इस जूते को शीशे के फ्रेम में सजा कर रखेंगे.
Trending Photos
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से ताल्लुक रखने वाले मोची चेतराम ने राहुल गांधी की तरफ से सिले गए जूते के लिए दिए जा रहे 10 लाख रुपये की पेशकश ठुकरा दी. उन्होंने कहा कि वह इस जूते को कांच के फ्रेम में रखना चाहेंगे. मोची के मुताबिक जब से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनकी दुकान का दौरा किया है, तब से उन्हें एक सेलेब्रिटी की फीलिंग आ रही है. इसकी वजह है कि उनके पास स्थानीय सांसद-विधायक उनकी दिक्कतों को पूछने के लिए आ रहे हैं. जिस दुकान पर राहुल गांधी पहुंचे वह दुकान उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के बाहरी इलाके विधायक नगर में मौजूद है.
राहुल के आने से खुल गई किस्मत
26 जुलाई को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मोची चेतराम की दुकान पर कुछ देर के लिए रुके थे. राहुल गांधी ने चेत के परिवार के बारे में पूछा. इस दौरान राहुल गांधी ने चप्पल सिलने की कोशिश की और जूता चिपकाने की कोशिश की. चेट ने कहा कि राहुल गांधी का आना हमारी किस्मत का खुल जाना है. उनकी वजह से मैं सुर्खियों में आ गया. चेत ने कहा कि "मेरी दुनिया पूरी तरह से बदल गई है. मुझे पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन अब लोग मेरी दुकान पर आते हैं और मेरे साथ सेल्फी लेते हैं."
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: "जो लोग खुद को हिंदू बोलते हैं वह हिंसा करते हैं", राहुल गांधी के बयान से सदन में हंगामा
चप्पल के लिए मिल रहे 10 लाख
राहुल गांधी के चप्पल सिलने के बारे में चेट ने कहा कि "उस चप्पल को खरीदने के लिए मेरे पास बहुत सारे फोन आ रहे हैं. इस चप्पल के लिए मुझे 10 लाख रुपये तक मिल रहे हैं. किसी ने मुझे प्रतापगढ़ से फोन किया और कहा कि वह उस चप्पल के लिए 5 लाख रुपये देंगे. जब हमने मना किया, तब उन्होंने 10 लाख रुपये देने की पेशकश की. मैंने उनसे कहा कि मैं इसे बेचूंगा नहीं क्योंकि ये चप्पल मेरे लिए बहुत किस्मत वाली है."
शीशे के फ्रेम में रखेंगे चप्पल
उनसे पूछा गया कि वह इस चप्पल का क्या करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि "मैं इसे शीशे में फ्रेम कराउंगा और इसे अपनी दुकान पर रखूंगा." राहुल गांधी मेरी दुकान में पार्टनर बन गए हैं. "मेरी दुकान पर बैठकर चप्पल टाक कर राहुल गांधी मेरी दुकान में पर्टनर बन गए हैं." ख्याल रहे कि मानहानि के मामले में राहुल गांधी सुलतानपुर की सांसद-विधायक अदालत में पहुंचे थे. साल 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस सम्मेलन में अमित शाह के खिलाफ बयान दिया था. इसीलिए उनपर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी.