Trending Photos
)
लखनऊ: मुल्क भर में कोरोना (Coronavirus) का दायरा बढता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. यहां यह 31 जिलों में अपने पांव पसार चुका है और अब तक 276 लोग इससे मुतास्सिर हो चुके हैं, जिनमें 138 मामले तबलीगी जमात के पॉज़िटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मरीज़ों की तादाद में अभी और इज़ाफा होगा क्योंकि कई कोरोनो मुश्तबा के सैंपल अभी जांच के लिए लैब गए हुए हैं. कोरोना की हस्सासियत के देखते हुए वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने 377 मज़हबी रहनुमाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिगं के ज़रिए बात की है.
इस दौरान वज़ीरे आला ने कहा है कि हमें फौरी तौर पर मफाद से ऊपर उठना होगा. रामनवमी जैसे अहम त्योहार पर अयोध्या में कोई भीड़ नहीं होने दी गई. बीमारी किसी का चेहरा या मज़हब देखकर नहीं आती है. अगर तबलीगी जमात वाली वारदात नहीं हुई होती तो हम कोरोना वायरस को रोकने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं लेकिन 21 दिनों के लॉकडाउन की कामयाबी ही आगे की सिम्त तय करेगी. इसलिए लॉकडाउन खुलने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग तय करें.'
Zee Salaam Live TV
उत्तर प्रदेश मेहकमा सेहत के चीफ सैक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, रियासत में 5 अप्रैल शाम तक कोरोना के कुल 276 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इस वायरस से यूपी के 31 जिले मुतास्सिर हैं. कोरोना से वाराणसी, बस्ती और मेरठ में अब तक 3 मौतें हुई हैं. मेहकमा सेहत की जानिब से हेल्पलाइन नंबर 18001805145 जारी की गई है. कोरोना की अलामात दिखने पर आप इस नंबर पर राब्ता कर मेहकमा सेहत को जानकारी दे सकते हैं.