नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) ने मेडल की उम्मीद बनाई हुई है. अपने 'करो या मरो' के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 4.3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली. स्ट्राइकर वंदना कटारिया (Vandana Katariya) की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने यह जीत हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदना कटारिया (Vandana Katariya) ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. उन्होंने (Vandana Katariya) ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया. भारत को इस प्रतियोगिता में बने रहने के लिये हर हालत में यह मैच जीतना था.


कौन हैं वंदना कटारिया
वंदना कटारिया का जन्म 15 अप्रैल 1992 को उत्तर प्रदेश (अब उत्तराखंड) में हुआ था. उनके पिता नाहर सिंह भेल में काम करते हैं. वो हरिद्वार के रोशनाबाद की रहने वाली हैं. वंदना पिछले कुछ सालों में भारत के सबसे बेहतर और अग्रिम खिलाड़ियों में से एक हैं. वंदना कटारिया साल 2006 में भारतीय जूनियर टीम का हिस्सा बनी थीं और 2010 में इन्हें सीनियर राष्ट्रीय टीम में ले लिया था. वंदना कटारिया 2013 में जर्मनी में हुए जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. इस दौरान यह इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं. 


ZEE SALAAM LIVE TV