Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam832275

इस देश में गाड़ी का तेल खत्म होने पर मिलती है सजा, फोन पर Hello बोलना भी मना

दुनिया में एक ऐसा दे हैं जहां पर गाड़ी में ईंधन खत्म होना जुर्म माना जाता है और सिर्फ इतना ही नहीं इसके लिए ड्राइवर को सज़ा या जुर्माना भरना पड़ता है. यह अजीबोगरीब कानून जर्मनी में है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: आपने जुर्म की कई कैटेगिरी देखी होंगी लेकिन आज हम आपको ऐसे जुर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा और वो ऐसे जुर्म हैं जो हमारे देश में हर इंसान के साथ जरूर होता है. 

यह भी पढ़ें: बाइडेन की शपथ के फौरन बाद चीन ने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री समेत 28 हस्तियों पर लगाई पाबंदी

दरअसल दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पर गाड़ी में ईंधन खत्म होना जुर्म माना जाता है और सिर्फ इतना ही नहीं इसके लिए ड्राइवर को सज़ा या जुर्माना भरना पड़ता है. यह अजीबोगरीब कानून जर्मनी में है. 

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: बैंक अकाउंट में नहीं है पैसे, फिर भी निकाल सकते हैं 10 हज़ार रुपये, जानिए कैसे

आप यह भी जानकर हैरान होंगे कि हमारे देश भारत में गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय की जाती है लेकिन जर्मनी में कोई भी कितनी भी तेज़ गाड़ी दौड़ा सकता है. यहां तज रफ्तार गाड़ी से गाड़ी चलाने पर कोई सज़ा या जुर्माना नहीं होता. 

यह भी पढ़ें: बिहार: 70 सालों से तिरंगे पर अशोक चक्र बना रहा है यह मुस्लिम परिवार, देखिए VIDEO

दूसरी अजीब बात इस देश कि यह है कि दुनिया भर में जहां लोग फोन कॉल उठाते ही 'हेलो' बोलते हैं लेकिन जर्मनी में लोग हेलो बोलने की वजहाए अपना नाम बोलते हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news