Vice President Election 2022: हाल ही में देश के उपष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए जिसमें NDA की उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. आज देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इसमें NDA की तरफ से पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की तरफ से कांग्रस नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) उम्मीदवार हैं. चुनाव के नतीजे आज शाम को ही आ जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मौजूद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. जानकारों की मानें तो उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भी NDA के उम्मीदवार का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. राष्ट्रपति पद के चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने जीत दर्ज की थी.


उपराष्ट्रपति पद का चुनाव आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा. यह शाम 5 बजे तक चलेगा. इसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी. जो भी उम्मीदवार जीतेगा वह उपराष्ट्रपति बनेगा. नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को अपने पद की शपथ लेंगे.


लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचित मंडल में शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा तादाद 788 है, जीत के लिए 390 से ज्यादा मतों की जरूरत होती है.


यह भी पढ़ें: Congress Protest: सड़क से संसद तक कांग्रेस का हल्ला बोल, तस्वीरों में देखिए विरोध-प्रदर्शन के मंज़र


लोकसभा में भाजपा के कुल 303 सदस्य हैं. एनडीए के कुल 336 सदस्य हैं. जबकि राज्यसभा में भाजपा के 91 सदस्य हैं. इस तरह से NDA के कुल 109 सदस्य हैं. इस तरह से देखें तो NDA के पास दोनों सदनों के कुल 445 सदस्य हैं. इस तरह से देखें तो जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की उम्मीदवारी काफी मजबूत है.


अनुमान लगाया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ को तकरीबन 512 मत मिलेंगे. इसके उलट अल्वा को 200 वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. 


जगदीप धनखड़ राजस्थान के प्रभावशाली जाट कम्युनिटी से ताल्लुक रखते हैं. वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीवदवार बनाए जाने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. 


मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की सीनियर लीडर हैं. वह राजस्थान की उपराज्यपाल रह चुकी हैं. टीआरएस, आप, झामुमो, एआईएमआईएम जैसे दलों ने अल्वा का समर्थन किया है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.