यूपी डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की तरफ से दाखिल जवाब में कहा गया है कि एनकाउंटर के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूरी तरह अमल किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश हुकूमत ने सुप्रीम कोर्ट में विकास दुबे एनकाउंटर के सही बताते हुए कहा कि विकास दुबे के एनकाउंटर को किसी भी तरह फेक नहीं कहा जा सकता. विकास दुबे से हुए तसादुम को लेकर किसी तरह का तज़बज़ब न रहे इसलिए हुकूमत ने जांच के लिए सभी तरह के कदम उठाए हैं.
यूपी डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की तरफ से दाखिल जवाब में कहा गया है कि एनकाउंटर के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूरी तरह अमल किया गया है. खुद की हिफाज़त में पुलिस ने गोली चलाई जब एक मुजरिम हिरासत से पुलिस के हथियार छीनकर भाग रहा था. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में उत्तर प्रदेश हुकूमत ने विकास दुबे एनकाउंटर के बाद की गई कार्रवाई की तुलना हैदराबाद तसादुम से भी की है.
हुकूमत ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक कानूनी कमीशन की तश्कील दी गई है जो इस एनकाउंटर से मुतअल्लिका सभी मामलों की जांच कर रहा है. हुकूमत ने एनकाउंटर के वक्त जाएवारदात पर पलटी पुलिस की गाड़ी की तस्वीर, विकास दुबे की लाश की फोटो और शहीद 8 पुलिस मुलाज़िमीन की लाशों की फोटो भी अदालत में जमा कराई. सुप्रीम कोर्ट पीर को इस मामले में हुक्म दे सकता है.
Zee Salaam Live TV