जय को पीर की रात लखनऊ लेकर पहुंची STF की टीम को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. ज़राए बता रहे हैं कि गैंगस्टर विकास से 2 फीसद पर रकम लेकर जय 5 परसेंट पर रकम को बांटता था.
Trending Photos
)
पवन सिंह सेंगर/लखनऊ: गैंगस्टर विकास दुबे के करीब जय वाजपेयी ने STF के सामने कई राज़ उगले हैं. ज़राए के हवाले से खबर है कि कानपुर के कारोबारी जय वाजपेयी और गैंगस्टर विकास दुबे के बीच लाखों की ट्रांजैक्शन हुई थी. 7 दिन पहले ही विकास दुबे के खाते में जय ने 15 लाख ट्रांसफर किए थे.
जय को पीर की रात लखनऊ लेकर पहुंची STF की टीम को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. ज़राए बता रहे हैं कि गैंगस्टर विकास से 2 फीसद पर रकम लेकर जय 5 परसेंट पर रकम को बांटता था. ऐसी खबर है कि जय वाजपेयी की बैरूने मुल्क में भी जायदाद है, उसने 15 करोड़ का एक फ्लैट दुबई में खरीद रखा है.
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर विकास दुबे थर्ड डिग्री नहीं झेल पाया है. कानपुर में हुए 8 पुलिस मुलाज़िमीन के कत्ल की जांच कर रही STF परिवार के दो लोगों से भी अलग से पूछताछ कर रही है. खबर है कि विकास के कई और करीबियों पर STF जल्द शिंकजा कस सकती है.
Zee Salaam Live TV