विकास दुबे की मां सरला दुबे ने पहले भी कानपुर कत्लकांड की खबर मिलने के बाद ये बात कही थी कि उनके बेटे ने अगर इतना गलत काम किया है तो पुलिस उसे पकड़ ले और उसका एनकाउंटर कर दे.
Trending Photos
लखनऊ: 8 पुलिस अहलकारों के कतेल के मुल्ज़िम विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसकी डेड बॉडी कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में रखी गई है. इस बीच विकास दुबे के परिवार के कुछ लोग कानपुर आ रहे हैं. जब विकास दुबे की मां सरला दुबे से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कानपुर आने से साफ इनकार कर दिया.
विकास दुबे की मां सरला दुबे से जब पुलिस ने कानपुर जाने के लिए पूछा तो सरला दुबे ने पुलिस से कहा कि 'मैं कानपुर नहीं जाना चाहती और न ही मेरा-उसका कोई तअल्लुक है.'
विकास दुबे की मां सरला दुबे ने पहले भी कानपुर कत्लकांड की खबर मिलने के बाद ये बात कही थी कि उनके बेटे ने अगर इतना गलत काम किया है तो पुलिस उसे पकड़ ले और उसका एनकाउंटर कर दे. आज विकास दुबे का एनकाउंटर होने के बाद भी उसकी मां अपने बेटे के जुर्मों को भूल नहीं पाई हैं.
वहीं विकास दुबे की अहलिया रिचा दुबे और उसके बेटे को कानपुर लाया गया है. दोनों को ही जुमेरात की रात लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने रात में काफी देर तक उनसे पूछताछ भी की. सुबह विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसकी बीवी और बेटे को कानपुर लाया गया है. उन्हें पुलिस सिक्योरिटी में रखा गया है. लखनऊ में विकास दुबे के भाई और उसके घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.
Zee Salaam Live TV