विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए राज्यपाल; राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1194291

विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए राज्यपाल; राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

विनय कुमार सक्सेना पूर्व राज्यपाल अनिल कुमार बैजल की जगह लेंगे. बैजल ने पिछले सोमवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

 विनय कुमार सक्सेना
विनय कुमार सक्सेना

नई दिल्लीः विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह बहुत जल्द दिल्ली के पूर्व राज्यपाल अनिल कुमार बैजल की जगह लेंगे. बैजल ने पिछले सोमवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति भवन  की जानिब से जारी बयान में कहा गया, ''भारत के राष्ट्रपति को विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए ख़ुशी हो रही है.'' गौरतलब है कि तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल को दिसंबर 2016 में दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. 

राजस्थान में जेके ग्रुप के साथ बतौर सहायक अधिकारी अपने करियर की शुरुआत करने वाले सक्सेना को वर्ष 1995 में महाप्रबंधक बनाकर गुजरात में एक प्रस्तावित बंदरगाह परियोजना की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया था. केवीआईसी में सक्सेना से संबंधित उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनका जन्म 23 मार्च, 1958 को हुआ था और वह कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सक्सेना की नियुक्ति का इस्तकबाल किया और उन्हें अपने मंत्रिमंडल के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा.''

Zee Salaam

Trending news

;