रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही बयान दे चुके हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और न्यूज़िलैंड (India Vs New Zealand) के बीच टी-20 मुकाबलों का आगाज़ होने वाला है, इन मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया है, बता दें उनकी कप्तानी को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही बयान दे चुके हैं. दरअसल विराट (Virat Kohli) ने सोमवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी के लिए अपना उत्तराधिकारी बनाने की लगभग पुष्टि करते हुए कहा कि यह सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 'कुछ समय से चीजों को देख रहा है'.
न्यूजिलैंड के खिलाफ़ टी20 सीरीज़ में रोहित शर्मा बतौर कप्तान दिखाई देंगे. उनकी कप्तानी को लेकर हालही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था कि टीम ने जिस तरह टी-20 वर्ल्ड कप से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है. जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं.
यह भी देखें: अफगानिस्तान संकट पर अहम बैठक खत्म, जानें किस देश ने क्या कहा
सोमवार को कोहली ने कहा था कि देश की टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की. लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है; बता दें कोहली ने इस विश्व कप के शुरू होने से पहले टी20 फोर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
साथ ही उन्होंने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी भी छोड़ दी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सुपरस्टार बल्लेबाज निकट भविष्य में एक दिवसीय टीम का नेतृत्व करना भी छोड़ सकता है.
Zee Salaam Live TV