नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो टी-20 वर्ल्डकप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने (Virat) अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने (Kohli) लंबा चौड़ा बयान दिया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही कप्तानी छोड़ देंगे. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के कई अफसरों के बयान आने के बाद इन खबरें पर ब्रेक लग गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में कहा कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर और वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस फैसले से पहले उन्होंने कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से सलाह भी ली थी. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो बल्लेबाजी पर फोकर करना चाहते हैं. 



बता दें कि विराट कोहली ने सिर्फ टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही है, वो वन-डे और टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करते रहेंगे. 


"कप्तानी छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता"
इससे पहले भी यह खबर भी वायरल हो रही थी कि विराट कोहली टी-20 के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इंडियन एक्स्प्रेस के बात करते हुए विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने और न छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जय शाह ने कहा है कि  जब तक टीम परफॉर्म कर रही है, अच्छा परफॉर्मेन्स दे रही है तो कप्तानी में बदलाव का कोई सवाल पैदा ही नहीं होता. 


ZEE SALAAM LIVE TV