Lockdown: रायपुर से पंडित ने कराई वर्चुअल शादी, मुंबई में दूल्हा और बरेली में थी दुल्हन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam670763

Lockdown: रायपुर से पंडित ने कराई वर्चुअल शादी, मुंबई में दूल्हा और बरेली में थी दुल्हन

लॉकडाउन (Lockdown) में अब लोग वर्चुअल वेडिंग कर रहे हैं यानी न किसी के फिजिकल कॉन्टैक्ट में आने का डर और ना ही इंतेज़ामिया की इजाज़त की झंझट.

Lockdown: रायपुर से पंडित ने कराई वर्चुअल शादी, मुंबई में दूल्हा और बरेली में थी दुल्हन

रायपुर: लॉकडाउन (Lockdown) में अब लोग वर्चुअल वेडिंग कर रहे हैं यानी न किसी के फिजिकल कॉन्टैक्ट में आने का डर और ना ही इंतेज़ामिया की इजाज़त की झंझट. ऐसी ही एक शादी छत्तीसगढ़ के दारुल-हुकूमत रायपुर (Raipur) के पंडित ने करवाई, इस वर्चुअल शादी में दूल्हा मुंबई (Mumbai) से जुड़ा हुआ था तो वहीं दुल्हन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली से.

इस अनोखी वर्चुअल शादी (Virtual Marriage) में आम शादियों की तरह मंडप भी सजा और शहनाई, ढोल-नगाड़े भी बजे. एक वीडियो कॉलिंग एप के ज़रिए इस शादी में लगभग सैकड़ों रिश्तेदार वर्चुअली शामिल हुए. शादी की सारी रस्में रायपुर से पंडित जी ने कराई, हल्दी-मेंहदी से लेकर सात फेरों तक की सभी रस्में ऑनलाइन कराई गई.

दरअसल रायपुर के सुषेण की शादी बरेली की कीर्ति नारंग के साथ दो साल पहले तय हुई थी. 19 अप्रैल को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग होनी थी, जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए हुकूमत ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. जिसके बाद परिवार ने रायपुर के ही ज्योतिषाचार्य प्रिय शरण त्रिपाठी से ऑनलाइन शादी के रिश्ते में चर्चा की और 19 अप्रैल को लॉकडाउन मैरिज का इनेकाद हुआ.

रायपुर के रहने वाले पंडित प्रियशरण त्रिपाठी ने बताया कि ठीक 5 बजे शादी की रस्मो-रिवाज और मंत्रोच्चार के साथ शुरूआत हुई और अगले 2 घंटों में सभी रस्में मुकम्मल करा दी गईं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;