Assembly Election: UP में दूसरे चरण की 55 सीटों समेत गोवा, उत्तराखंड में सोमवार को मतदान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1097170

Assembly Election: UP में दूसरे चरण की 55 सीटों समेत गोवा, उत्तराखंड में सोमवार को मतदान

Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) में 70 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इसके साथ ही गोवा विधानसभा (Goa Assembly) की 40 सीटों के लिए भी मतदान होगा. 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

पणजी/देहरादून/लखनऊः  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election, phase 2) के दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य की 55 सीटों के अलावा गोवा और उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों (Goa and Uttarakhand Assembly Seats)पर सोमवार को मतदान होगा. इसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

गोवा में 40 साटों पर किस्मत आजमा रहे हैं 301 उम्मीदवार 
गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इन सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. परंपरागत रूप से द्विधु्रवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं.

उत्तराखंड के 70 सीटों पर मतदान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इन चुनावों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं. कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57, कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे.

यूपी में दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोटिंग 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे. आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था. मतगणना 10 मार्च को होगी. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;