रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी निशाना साधा और कहा कि बोर्ड इस बात के इंतजार में है कि 'हिंदुस्तान में एक बार फिर वो बाबरी फौज बनाएगा हिंदुस्तान में घरेलू जंग करवाकर हिंदुस्तान के संचालक पर एक बार फिर कब्ज़ा करेगा'.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर की बुनियाद रखे जाने के पहले से शुरू हुई सियासी बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस सिलसिले में अब शिया वक्फ बोर्ड के सद्र वसीम रिज़वी का बयान सामने आया है. उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारे आबा-ओ-अजदाद ने मंदिर तोड़ा था.
वसीम रिजवी ने कहा है कि 'मंदिरों को तोड़ने वाले तुम्हारे आबा-ओ-अजदाद थे और जिनका हक तुमने छीना था, हिंदुस्तानी आईन ने उन्हें उनका हक दिला दिया.' रिजवी ने ओवैसी को हिंदू-मुसलमान के खून बहाने की सियासत बंद करने की सलाह दी और कहा कि जिहाद के नाम पर मुसलमानों को न लड़वाएं.
रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी निशाना साधा और कहा कि बोर्ड इस बात के इंतजार में है कि 'हिंदुस्तान में एक बार फिर वो बाबरी फौज बनाएगा हिंदुस्तान में घरेलू जंग करवाकर हिंदुस्तान के संचालक पर एक बार फिर कब्ज़ा करेगा'. उन्होंने कहा कि दिल बहलाने के लिए मु्स्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ख्याल अच्छा है.
उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह कैसे सोच लिया कि हिंदुस्तानी मुसलमान इनके मंसूबों में इनका साथ देगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी भूमिपूजन से पहले कहा था कि बाबरी मस्जिद कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी. हागिया सोफिया इसकी बेहतरीन मिसाल है. मस्जिद में मूर्तियां रख देने, पूजा-पाठ शुरू कर देने या एक लंबे अर्से तक नमाज़ पर पाबंदी लगा देने से मस्जिद की हैसियत खत्म नहीं हो जाती.
Zee Salaam LIVE TV