Loudspeaker Row: फजर के वक्त नहीं होगी लाउडस्पीकर में अजान, मुंबई के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लिया फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1174371

Loudspeaker Row: फजर के वक्त नहीं होगी लाउडस्पीकर में अजान, मुंबई के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लिया फैसला

Loudspeaker Row: महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के अल्टीमेट खत्म होने के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई में चौकसी बढ़ा दी है. इसके बावजूद मुंबई और इसके आस पास के इलाकों में कई मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Loudspeaker
Loudspeaker

Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर छिड़े विवाद के बीच मुंबई के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बड़ा फैसला लिया है. दक्षिण मुंबई के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मीटिंग करके फैसला लिया है कि फजर यानी सुबह की अजान लाउडस्पीकर से नहीं दी जाएगी. मोहम्मद अली रोड, मदनपुरा, नागपाड़ा जैसे इलाकों ने ये फैसला लिया है. 

मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा कि सुबह की अजान लाउडस्पीकर ने नहीं दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक न ही लाउडस्पीकर से अजान दी जाएगी और न ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी भी चीज के लिए किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: किसी का आधार कार्ड वैध है या अवैध, आसान तरीके से ऐसे करें उसका सत्यापन

महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के अल्टीमेट खत्म होने के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई में चौकसी बढ़ा दी है. इसके बावजूद मुंबई और इसके आस पास के इलाकों में कई मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद मनसे के तकरीबन 250 कार्यकर्ताओं को हिरसत में लिया गया था. राज ठाकरे ने अल्टीमेट दिया था कि अगर 4 मई के बाद मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाते हैं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

मुंबई पुलिस के मुताबिक "शहर के करीब 2,400 मंदिरों में से केवल 24 को ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति मिली है, जबकि कुल 1,140 मस्जिदों में से 950 मस्जिदों को अधिकारियों ने इसके इस्तेमाल की मंजूरी दी है."

Live TV: 

Trending news

;