Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1030372

Paytm के शेयर की कमजोर शुरुआत, कंपनी के CEO विजय शेखर के की आंखों से निकले आंसू

बीएसई (Bombay Stock Exchange) में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,01,399.28 करोड़ रुपये रहा. शेयर मूल्य में गिरावट से कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 37,600.28 करोड़ रुपये की कमी आई.

Paytm के शेयर की कमजोर शुरुआत, कंपनी के CEO विजय शेखर के की आंखों से निकले आंसू

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट मंच पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्ट होने के पहले दिन गुरुवार को फीकी शुरुआत हुई. कंपनी का शेयर पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 2,150 रुपये पर करीब 27 प्रतिशत टूट गया.

बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 9 फीसद नीचे 1,955 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 27.25 प्रतिशत तक टूट गया था। अंत में पेटीएम का शेयर 27.24 फीसद के नुकसान से 1,564.15 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई (National Stock Exchange) में पेटीएम का भाव 1,950 रुपये रहा, जो निर्गम मूल्य से 9.30 फीसदी कम है. अंत में एनएसई पर कंपनी का शेयर 27.44 फीसद के नुकसान से 1,560 रुपये पर बंद हुआ.

बीएसई (Bombay Stock Exchange) में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,01,399.28 करोड़ रुपये रहा. शेयर मूल्य में गिरावट से कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 37,600.28 करोड़ रुपये की कमी आई. 

Add Zee News as a Preferred Source

वन97 कम्युनिकेशंस के सूचीबद्धता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पेटीएम की कहानी प्रेरणा देने वाली है. उम्मीद करता हूं कि यह कहानी आगे आने वाले लाखों उद्यमियों को प्रेरित करेगी.’’

एक खबर के मुताबिक लिस्टिंग सेरेमनी के मौके पर खिताब करते हुए CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) अचानक से भावुक हो गए और अपनी जेब से रूमाल निकालकर आंखों के आंसू पोंछते हुए नजर आए.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news