West Bengal Civic Polls: पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों में वोटिंग शुरू, मतदाताओं में देखा गया उत्साह
Advertisement

West Bengal Civic Polls: पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों में वोटिंग शुरू, मतदाताओं में देखा गया उत्साह

West Bengal Civic Polls: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, मतदान शाम 5 बजे तक होगा और चारों नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती 14 फरवरी को होगी. 

West Bengal Civic Polls: पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों में वोटिंग शुरू, मतदाताओं में देखा गया उत्साह

West Bengal Civic Polls: पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के चुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौजूद सभी चार नगरपालिका क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं.

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, मतदान शाम 5 बजे तक होगा और चारों नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती 14 फरवरी को होगी. एसईसी की वेबसाइट के मुताबिक, बिधाननगर के 41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी नागरिक निकाय के 47 वार्डों में 200 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चंदननगर में 33 वार्डों के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्डों में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.  2015 में, वाम मोर्चा ने सिलीगुड़ी निकाय चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों को टीएमसी ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़े: Hijab Controversy: 'हिजाब पर हाथ डाला तो काट देंगे हाथ'- SP नेता का विवादित बयान

ये वीडियो भी देखिए...

Trending news