West Bengal Murder Case: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में दो आरोपी भाई गिरफ्तार. पुलिस अब तक 221 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिससे राज्य की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है.
Trending Photos
West Bengal Murder Case: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा हुई थी. इस हिंसा के दौरान पिता और बेटे की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद वेस्ट बंगाल की सियासत गरमा गई है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. पिता और बेटे की हत्याकांड में शामिल दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानाकरी दी है.
इन गिरफ्तारियों के साथ, वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम बहुल जिले में हाल में हुई हिंसा के संबंध में अब तक कुल 221 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कालू नादर और दिलदार नादर के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जाफराबाद इलाके के निवासी हैं जहां पिता-पुत्र रहते थे.
क्या बांग्लादेश भागने के फिराक में था आरोपी
अधिकारी ने बताया कि हत्याओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. कालू नादर को बीरभूम जिले के मुरारई से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके भाई दिलदार को मुर्शिदाबाद जिले के सुती में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हमने इलाके से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की है और घटना में शामिल कई लोगों की पहचान की है. उनमें से हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.’’
अब तक कितने लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा कि अब तक जिले में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में कुल 221 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हरगोविंद दास और चंदन दास के रूप में पहचाने गए पिता-पुत्र के शव हिंसा प्रभावित शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में उनके घर में पाए गए थे. दोनों शवों पर चाकू के कई घाव थे. इन दो मौतों के अलावा, शुक्रवार को सुति के सजुर मोड़ पर झड़पों के दौरान गोली लगने से घायल 21 वर्षीय एजाज मोमिन ने अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया.