West Bengal: ओमिक्रॉन के खतरों के बीच बंगाल में बढ़ाई गई मौजूदा पाबंदियां, जानिए नए दिशा-निर्देश
Advertisement

West Bengal: ओमिक्रॉन के खतरों के बीच बंगाल में बढ़ाई गई मौजूदा पाबंदियां, जानिए नए दिशा-निर्देश

West Bengal Lockdown Update: सरकार की तरफ से जारी ताजा गाइडलाइंस (Bengal COVID Guidelines) के मुताबिक, पहले से मिल रही छूट भी 15 दिसंबर तक जारी रहेगी. 

West Bengal: ओमिक्रॉन के खतरों के बीच बंगाल में बढ़ाई गई मौजूदा पाबंदियां, जानिए नए दिशा-निर्देश

कोलकाता: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' के बारे में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कोविड -19 संबंधित प्रतिबंधों को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया. महामारी की मौजूदहा सूरते हाल की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया.

एक आदेश के मुताबिक, 'पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति ने मौजूदा प्रतिबंधों और प्रोटोकॉल को जारी रखने की सिफारिश की है.'

सरकार की तरफ से जारी ताजा गाइडलाइंस (Bengal COVID Guidelines) के मुताबिक, पहले से मिल रही छूट भी 15 दिसंबर तक जारी रहेगी. सरकार की तरफ से जारी ताजा दिशा निर्देशों के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं, कानून और व्यवस्था और जरूरी सेवा को छोड़कर, लोगों और वाहनों की आवाजाही समेत सभी बाहरी गतिविधियां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे (Bengal Night Curfew Timing) के बीच प्रतिबंधित रहेंगी.'

ये भी पढ़ें: Omicron variant: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, आज से ही लागू; जानें क्या-कुछ बदला

बंगाल हुकूमत की तरफ से जारी आदेश दिशा-निर्देश में ये भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के राब्ते में आए लोगों का पता लगाकर वज़ारते सेहत के दिशानिर्देशों के मुताबिग उनकी जांच की जानी चाहिए. साथ ही भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोम समूह मार्गदर्शन दस्तावेज (आईएनएसएसीओजी) के मुताबिक ऐसे यात्रियों के नमूनों को तुरंत नामित जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में भेजा जाना चाहिए.
(इनपुट: ANI,भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news