क्या होती है सरोगेसी जिसके जरिए Priyanka चोपड़ा बनीं मां? लोग इसलिए अपनाते हैं यह तरीका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1077058

क्या होती है सरोगेसी जिसके जरिए Priyanka चोपड़ा बनीं मां? लोग इसलिए अपनाते हैं यह तरीका

What is Surrogacy?: जो औरत अपनी कोख में दूसरे बच्चे को पालती है, वह सरोगेट मदर कहलाती है. सरोगेसी में एक महिला और कपल के बीच एंग्रीमेंट भी होता है.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

Sarijuddin/What is Surrogacy?: बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती प्रियंका चोपड़ा  (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए माता-पिता बन गए हैं. प्रियंका चोपड़ा अकेली नहीं हैं जो सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. इस लिस्ट में शाहरूख खान, आमिर खान, करण जौहर, प्रीती जिंटा, शिल्पा शेट्टी, जैसे कई बड़े स्टार शामिल हैं. आखिर क्या होता है सरोगेसी? इसके जरिए कैसे बनते हैं माता-पिता?

क्या है सरोगेसी?
सरोगेसी का मतलब होता है कि अपनी पत्नी के अलावा किसी दूसरी महिला के कोख में बच्चे को पालना. जो कपल पैरेंट बनना चाहते हैं लेकिन वह बच्चा पैदा नहीं करना चाहते वह ऐसा करते हैं. इसमें पुरुष के स्पर्म उस महिला के कोख में प्रितरोपित करते हैं जिसकी कोख किराए पर ली जाती है. इसके बाद वह महिला प्रेग्नेंट होती है और बच्चे को जन्म देती है. इसे ट्रेडिशनल सरोगेसी कहते हैं. दूसरे तरह की सरोगेसी को जेस्टेशनल सरोगेसी कहते हैं. इसमें बच्चे की चाह रखने वाले पुरुष के स्पर्म और बच्चे की चाह रखने वाली मां के अंडे का मेल टेस्ट ट्यूब में कराने के बाद सरोगेट मदर या उस महिला के यूट्रस में प्रत्यारोपित किया जाता है जिसकी कोख किराए पर ली गई है.

यह भी पढ़ें: Priyanka Nick Jonas: एक्ट्रेस Priyanka Chopra बनीं मां, सरोगेसी से दिया बच्चे को जन्म

कौन हैं सरोगेट मदर?
जो औरत अपनी कोख में दूसरे बच्चे को पालती है, वह सरोगेट मदर कहलाती है. सरोगेसी में एक महिला और कपल के बीच एंग्रीमेंट भी होता है. इसके बाद पैदा होने वाले बच्चे के माता-पिता कानूनी तौर से वह कपल होते हैं जिनके लिए सरोगेसी कराई गई है. या जो बच्चे को पालते हैं.

क्यों करते हैं सरोगेसी?
सरोगेसी से बच्चा पैदा करने की कई वजहें हैं. जैसे कि कपल के अपने बच्चे नहीं हो पा रहे हैं. महिला बच्चे पैदा न करना चाह रही हो. गर्भधारण से जान जाने का खतरा हो.

Video:

Trending news

;