जानिए क्या होती है Z Security? "जो सरकार ने Asaduddin Owaisi को दी है"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1088739

जानिए क्या होती है Z Security? "जो सरकार ने Asaduddin Owaisi को दी है"

Asaduddin Owaisi Z Security: आपकों बता दें चार तरह की सिक्योरिटी अधिकारियों और राजनेताओं को मुहैया कराई जाती है. जिनमें X, Y, Z और Z प्लस कैटेगरी होती है. खबरें सामने आ रही हैं कि ओवैसी को गृह मंत्रालय की तरफ से Z सिक्योरिटी (What is Z Security) दी जा रही है.

जानिए क्या होती है Z Security? "जो सरकार ने Asaduddin Owaisi को दी है"

नई दिल्ली: कल गुरूवार की रोज़ एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी. इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसके बाद कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ओवैसी को गृह मंत्रालय की तरफ से Z सिक्योरिटी (Z Security) दी जा रही है.

इस मामले को लेकर एएनआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है- "विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी (Z Security) की सुरक्षा प्रदान की है".

कितनी कैटेगरी की होती हैं यह Security?
आपकों बता दें चार तरह की सिक्योरिटी अधिकारियों और राजनेताओं को मुहैया कराई जाती है. जिनमें X, Y, Z और Z प्लस कैटेगरी होती है. इनमें सबसे बड़ी सुरक्षा Z प्लस होती. ये सिक्योरिटी ज्यादातर  केंद्र सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश, मशहूर राजनेता व बड़े ब्यूरोक्रेट्स को दी जाती है. जिसमें करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.

क्या होती है Z सिक्योरिटी?
सेफ्टी को बढ़ाने के मद्देनज़र Z सिक्योरिटी दी जाती है. इस कैटेगरी की सिक्योरिटी में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इन सुरक्षाकर्मियों में एनएसजी के 4 या 5 कमांडर भी होते हैं. ये सक्योरिटी दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ के ज़रिए मुहैया कराई जाती है. Z कैटेगरी की सिक्योरिटी के सुरक्षाकर्मी आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं, साथ ही ये मार्शल आर्ट में भी माहिर होते हैं. इन कमांडोज़ के पास बिना हथियार के भी लड़ने का हुनर होता है.

आपको बता दें गुरुवार के दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के एक चुनावी प्रोग्राम में शिरकत करके लौट रहे थे. इसी दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनपर दो लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. जान लें हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो

Trending news

;