चुनावों में हार के बाद कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को क्या नसीहत दी? जानें
Advertisement

चुनावों में हार के बाद कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को क्या नसीहत दी? जानें

यूपी में कांग्रेस की इतनी बुरी हालत तब रही जब यहां प्रियंका गांधी लगातार कांग्रेस के लिए काम करती रहीं. प्रियंका गांधी की तमाम कोशिशों के बाद भी यूपी में मुकाबला SP और BJP के बीच ही हुआ.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में हुई कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ( Kapil Sibal) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गांधी परिवार पद छोड़ दे और किसी दूसरे नेता को मौका मिले. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें हार की वजहों का पता ही नहीं है. वह कल्पना की दुनिया में जी रहे हैं. 

कपिल सिब्बल के मुताबिक गांधी परिवार कल्पनाओं की दुनिया में जी रहा है. प्रियंका ने भी अपनी हार नहीं मानी है. वह 2024 के लिए रणनीति बना रही हैं. 

यह भी पढ़ें: हिजाब मामले पर कर्नाटक HC आज सुनाएगा फैसला, कई जिलों में धारा 144 लागू

ख्याल रहे कि पिछले दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. इसमे कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 387 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. सिर्फ दो ही उम्मीदवार जीत सके. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अब तक सबसे खराब प्रदर्शन किया है. 

यूपी में कांग्रेस की इतनी बुरी हालत तब रही जब यहां प्रियंका गांधी लगातार कांग्रेस के लिए काम करती रहीं. प्रियंका गांधी की तमाम कोशिशों के बाद भी यूपी में मुकाबला SP और BJP के बीच ही हुआ.

Video:

Trending news