कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के बीच व्हाट्स एप ने लोगों का रखा ध्यान, जारी किया शानदार फीचर
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना को भगाना है तो लॉकडाउन होना पड़ेगा.इस दौरान हर शख्स अपने अपने घर में वो सारे काम भी कर रहा है जो उसने कभी नहीं किए होंगे. हालांकि सब करने के बाद भी समय कटने का नाम नहीं ले रहा है तो फिक्र करने की कोई बात नहीं.इसको देखते हुए व्हाट्स एप ने एक नया फीचर जारी किया है.
Lockdown के बीच अगर आपकी बोरियत बढ़ने लगी है तो अब इससे बाहर निकलाने के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जारी किए शानदार फीचर का यूज़ कीजिए. अब आप घर बैठे किसी एक से नहीं बल्कि कई लोगों से एक साथ गप्पे कर सकते हैं. बात सिर्फ गपशप की नहीं आप ऑफिस के वीडियो कॉल भी हिंदुस्तान के सबसे पॉपुलर ऐप से कर सकते हैं.
WhatsApp ने शुरू किया ग्रुप वीडियो चैट
फेसबुक (Facebook) के अंडर काम करने वाली कंपनी WhatsApp ने आम लोगों को शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब कोई भी यूजर अपने किसी व्हाट्स एप ग्रुप में लोगों से वीडियो चैट कर सकता है.हालांकि एक बार में सिर्फ चार लोग ही स्क्रीन पर दिख सकेंगे. लेकिन वीडियो चैट पूरे ग्रुप के लिए हो सकता है. इस बाबत कंपनी से ट्वीट करके भी ये जानकारी शेयर की है.
कैसे करें ग्रुप वीडियो चैटिंग
कंपनी के मुताबिक आप अपने किसी भी WhatsApp ग्रुप में जाइए और वहां जाकर वीडियो के आइकन को दबाएं. इसके बाद ग्रुप के सभी लोगों के पास नोटिफिकेशन चला जाएगा. अब आप अपने हिसाब से तीन मेंबरान को चुन सकते हैं जिन्हें आप देखना चाहते हैं. हालांकि ग्रुप के सभी मेंबरान आपकी बात सुन सकेंगे.
Watch Zee Salaam Live TV