Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1019821

WhatsApp ने बैन किए 20 लाख अकाउंट, अपने अकाउंट को बैन होने से ऐसे बचाएं

अगर आपको अपने अकाउंट को बैहतर बनाए रखना है और आप नहीं चाहते कि आपक अकाउंट बैन हो तो आपको गलत व्यवहार (Harm Behavior) करने से बचें. 

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कुछ दिनों से WhatsApp सेफ्टी और सेक्योरिटी पर काफी ध्यान दे रहा है. कंपनी को अगर कहीं भी लगता है कि उसकी गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया जाता या गलत एक्टिविटी (Wrong Activity) की जाती है तो वाट्सएप फौरन उस अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करता है. इसी के तहत सोशल मीडिया एप वाट्सएप ने सितंबर महीने में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए. 

WhatsApp ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक वाट्सएप ने सिंतंबर महीने में भारत में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट डिएक्टिवेट किए हैं. वाट्सएप ने इसकी जानकारी अपनी इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड रूल्स (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code Rules) में दी है. वाट्सएप का कहना है कि उसने प्लेटफार्म पर हानिकारक गतिविधि (Harmful Activity) को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. वाट्सएप का यह भी कहना कि नुक्सान हो जाने के बाद डिटेक्ट करने से बेहतर है कि हानिकारक गतिविधि (Harmful Activity) को पहले ही रोक दिया जाए. 

20 लाख से ज्यादा अकाउंट के बैन करने पर वाट्सएप का कहना है कि अकाउंट को लेकर दुरुपयोग का पता (Abuse Detection) तीन स्टेज में ऑपरेट होता है. वाट्सएप तकनीकि मदद के जरिए गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल की खिलाफवर्जी करने वालों को बैन करता है. अकाउंट बैन होने के बाद यूजर्स कभी भी उस नंबर का इस्तेमाल कर के दोबारा अकाउंट नहीं बना सकते. 

Add Zee News as a Preferred Source

यूजर को नया अकाउंट बनाने के लिए दूसरा मोबाइल नंबर लेना होगा उसके बाद ही वह वाट्सएप यूज कर पाएंगे. अगर आपको अपने अकाउंट को बैहतर बनाए रखना है और आप नहीं चाहते कि आपक अकाउंट बैन हो तो आपको गलत व्यवहार (Harm Behavior) करने से बचें. 

ZEE SALAAM LIVE TV:

TAGS

Trending news