Whatsapp के इन यूज़र्स को देनी होगी फीस, कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam773546

Whatsapp के इन यूज़र्स को देनी होगी फीस, कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी

इसी के साथ बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने कस्टमर्स को सीधे प्रोडक्ट का कैटेलॉग चैट विंडो पर दे सकेंगे. इस कैटेलॉग को देखने के बाद यूज़र्स को चैट के ज़रिए शॉपिंग का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: वाट्सएप (Whatsapp) बिजनेस यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल अब वाट्सएप अपनी सर्विरसेज़ के लिए फीस वसूलने वाला है. कंपनी ने हाल ही में अपने एक ब्लॉग में यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि हम अपने जरिए मुहैया कराई जा रही कुछ सर्विसेज के लिए यूज़र्स से फीस वसूल करेंगे. 

बता दें कि वाट्सएप बिज़नेस के करीब 50 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स हैं. कंपनी ने बिज़नेस के लिए पे-टू-मैसेज के ऑप्शन का ऐलान करते हुए कहा है कि हम अपने द्वारा मुहैया कराई जा रही कुछ सर्विसेज़ के लिए बिज़नेस कस्टमर्स से फीस वसूल करेंगे. जोकि वाट्सएप को खुद बिजनेस का निर्माण जारी रखने में मदद करेंगे. 

दो अरब से ज्यादा लोगों के लिए मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयरस कॉलिंग मुहैया करें और उनकी तौसी (विस्तार) करें. फिलहाल ऐप ने बिज़नेस सर्विसे के प्राइसिंग डिटेल्स का ऐलान किया है लेकिन बिजनेस ऐप पूरी तरह से हमवार रहेगा.

इसी के साथ बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने कस्टमर्स को सीधे प्रोडक्ट का कैटेलॉग चैट विंडो पर दे सकेंगे. इस कैटेलॉग को देखने के बाद यूज़र्स को चैट के ज़रिए शॉपिंग का ऑप्शन भी दिया जाएगा. इसके लिए विडों पर एक चैट बटन का ऑप्शन दिया जाएगा.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;