Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam663353

WHO के खुसूसी सफीर डॉक्टर डेविड नाबरो ने इसलिए की हिंदुस्तान की तारीफ

डॉक्टर डेविड नाबरो ( Dr David Nabarro) ने कहा हिंदुस्तान में दूर की सोच रखते हुए लॉकाडउन जल्दी लागू किया गया. और ये हुकूमत का दिलेराना फैसला था.

WHO के खुसूसी सफीर डॉक्टर डेविड नाबरो ने इसलिए की हिंदुस्तान की तारीफ

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया के लिए चैलेंज बना हुआ है. कोरोना के इस खौफनाक वायरस से पॉवरफुल कंट्री अमेरिका भी बेबस नज़र आ रहा है.हिंदुस्तान में भी कोरोना से बचने के लिए मोदी हुकूमत ने पिछले महीने पूरे मुल्क में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया.हालांकि इस फैसले को लेकर हुकूमत को अपोज़ीशन की मुखालिफत भी झेलने पड़ी थी.अपोज़ीशन ने कहा था कि लॉकडाउन करना ठीक है लेकिन बिना किसी तैयारी के यह ऐलान करना ठीक नहीं. हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के खुसूसी सफीर डॉक्टर डेविड नाबरो (Dr David Nabarro) ने इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में लॉकडाउन को जल्दी लागू करना एक दूर की सोच थी, और कहा कि हुकूमत का यह दिलेराना फैसला था. 

मीडिया से बातचीत के दौरान डेविड नाबरो ने कहा, कि हिंदुस्तान में लॉकडाउन को काफी जल्दी लागू किया गया. ये तब अमल में लाया गया, जब यहां कोरोना के काफी कम मामले थे. यकीनी तौर पर ये हिंदुस्तान का दूर की सोच रखने वाला फैसला था.लॉकडाउन को जल्द लागू करने से हालात जल्दी काबू में आ सकते हैं. अगर यह फैसला देर से लिया जाता तो कई लोगों की जान जा सकती थी

इस फैसले से लोगों को इसके खतरे के बारे में ठीक से पता लग जाएगा. ऐसे में इसे स्थानीय स्तर पर रोकने में मदद मिलेगी. ये बात सही है कि कई लोग इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. ये सरकार का साहसिक कदम है.हालांकि इस कदम से मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अगर देर से लॉकडाउन होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी साथ ही ये बड़े स्तर पर फैल सकता था.'

Add Zee News as a Preferred Source

डेविड नाबरो ने यह भी कहा कि लॉकडाउन बिल्कुल सही रणनीति है. उन्होंने कहा कि कि कई मुल्कों में लॉकडाउन का सही तरीके से लागू नहीं किया गया.गौरतलब है कि यूरोप और अमेरिका समेत कई मुल्कों की हालात कोरोना से काफी खराब हैं. यहां हर दिन हज़ारों लोगों की जान जा रही है. अमेरिका में तो पिछले 24 घंटे में 1480 लोगों की जान जा चुकी है.

Watch Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news