जांच अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम से भी मदद ली जा रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है
Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amrinder Singh) को जान से मारने की धमकी वाला एक पोस्टर सामने आया है. जिसमें सीएम अमरिंदर सिंह की हत्या करने वाले को 10 लाख डॉलर (7 करोड़ 30 लाख रुपये से भी ज्यादा) देने की बात कही गई है. इस मामले में मोहाली के फेज-11 थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
मोहाली एसपी सिटी का कहना है कि यह पोस्टर 31 दिसंबर को मोहाली में देखा गया था. जिसके बाद आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 बी, 34 पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट, 1997 धारा 3, 4 व 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
The poster was sighted on December 31. FIR has been registered under Sections 504, 506 & 120B of IPC and Sections 3, 4, 5 of Punjab Prevention of Defacement Property Ordinance Act, 1997: Mohali City SP (2/2) https://t.co/vSXt52Q751
— ANI (@ANI) January 2, 2021
जांच अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम से भी मदद ली जा रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मोहाली में पब्लिक गाइड मैप पर सीएम अमरिंदर सिंह की तस्वीर के साथ यह पोस्टर लगाया गया था और उनके कत्ल करने वाले 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ 30 लाख रुपये) देने की बात कही गई थी.
Zee Salaam LIVE TV