चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amrinder Singh) को जान से मारने की धमकी वाला एक पोस्टर सामने आया है. जिसमें सीएम अमरिंदर सिंह की हत्या करने वाले को 10 लाख डॉलर (7 करोड़ 30 लाख रुपये से भी ज्यादा) देने की बात कही गई है. इस मामले में मोहाली के फेज-11 थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहाली एसपी सिटी का कहना है कि यह पोस्टर 31 दिसंबर को मोहाली में देखा गया था. जिसके बाद आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 बी, 34 पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट, 1997 धारा 3, 4 व 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 



जांच अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम से भी मदद ली जा रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 12 एकड़ जमीन-पक्का मकान लेकिन बर्फीली ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं "हाफिज मसूद"


जानकारी के मुताबिक मोहाली में पब्लिक गाइड मैप पर सीएम अमरिंदर सिंह की तस्वीर के साथ यह पोस्टर लगाया गया था और उनके कत्ल करने वाले 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ 30 लाख रुपये) देने की बात कही गई थी.


Zee Salaam LIVE TV