अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के इंतेक़ाल की ख़बर सबसे पहले ट्विटर पर दी लेकिन उसके बाद ही पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है. इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे लोग
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने आज दुनिया को हमेंशा के लिए अलविदा कह दिया. इस बात की सबसे पहले बिग बी ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा मैं टूट चुका हूं. लेकिन कुछ वक्त बाद ही अदाकार अमिताभ बच्चन ने ये ट्वीट अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया. अमिताभ बच्चन ने आखिर ऐसा क्यों किया, इस सवाल का जवाब लोग सोशल मीडिया पर ढूंढ रहे हैं.
बॉलीबुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा था कि ऋषि कपूर नहीं रहे. उन्होंने यह भी कहा था कि ऋषि के जाने बाद वह टूट गए हैं. लेकिन अब अमिताभ बच्चन के ट्विटर वॉल पर आखिरी ट्वीट इरफान खान से जुड़ी दिख रही है. आखिर अमिताभ ने ऋषि कपूर वाले ट्वीट को डिलीट क्यों किया यह सवाल लोगों को के मन में बार-बार उठ रहा है, क्योंकि अमिताभ के ट्वीट करने के तुरंत बाद ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऋषि कपूर के इंतेक़ाल को लेकर ट्वीट कर चुके हैं.
ऋषि कपूर की अचानक तबीयत खराब हो जाने के चलते बुध की सुबह उनके परिवार ने एचएन रिलायंस अस्पताल में एडमिट कराया था. 67 साल की उम्र में उन्होंने हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.
गौरतलब है कि कल ही (29 अप्रैल) ही तो दिग्गज अदाकार इरफान खान ने 53 साल की उम्र में अपना दम तोड़ा था और अब इस तरह अचानक से ऋषि कपूर का दुनिया छोड़कर चले जाना बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. इरफान के इंतेक़ाल से अभी बॉलीवुड जगत निकला भी नहीं था कि अब ऋषि कपूर के इंतेक़ाल की ख़बर ने लोगों को तोड़कर रख दिया है.
Watch Zee Salaam Live TV