Trending Photos
नई दिल्ली: सर्दी का मौसम खत्म होते ही मच्छर एक्टिव हो जाते हैं. गर्मी के दिनों में गलती से भी खिड़की या दरवाजा खुला रह जाने पर घर में मच्छर दाखिल हो जाते हैं. इसके बाद रात में नींद हराम करने में किसी तरह का कसर नहीं छोड़ते. साथ ही मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आने का भी डर रहता है. बचाव के लिए तमाम तरह के जतन करते हैं, फिर भी मच्छरों पर लगाम नहीं लगा पाते. इसलिए आज हम आपको घर से मच्छर भगाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियां
मच्छरों के काटने पर आपको मलेरिया, डेंगू , जीका वायरस, चिकनगुनिया, फलेरिया, जपानी इन्सेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इन बीमारियों से बचवा के लिए सबसे पहले आपको अपने घर से मच्छरों को भगाना होगा.
मच्छर भगाने के घरेलू उपाय
नारियल का तेल
नारियल का तेल अमूमन सभी के घरों पर उपलब्ध रहता है. अगर आप भी मच्छरों से परेशान हैं तो सबसे पहले आपको पिपरमिंट का तेल, नीलगिरी का तेल, लौंग का तेल, नारियल का तेल और नीम के तेल को किसी बर्तन में डालकर बराबर मात्रा में मिलाना है. इसके बाद एक बॉटल में तेल के इस मिश्रण को सुरक्षित कर लें. रात में सोते समय अपनी स्किन पर इस मिश्रण को लगा लें. ऐसा करने से मच्छर आपको सोते समय परेशान नहीं करेंगे.
गुड़ के हैरान कर देने वाले फायदे: पेट, आंत, खून, सांस, लीवर की बीमारियों में होता है कारगर
सरसों का तेल
सरसों का तेल भी लगभग सभी के घरों में उपलब्ध रहता है. मच्छरों से बचाव के लिए आप अपने घर में रखे सरसों के तेल में अजवाइन को पीसकर उसे सूती के कपड़े में दोनों के मिश्रण को बांध कर अपने बेडरूम में किसी ऊचाई वाले स्थान पर रख दें. इसकी दुर्गंध की वजह से मच्छर कमरे में नहीं आएंगे.
नीम का तेल
अगर आपके घर में नीम का तेल है तो आप नीम के तेल और कपूर का मिश्रण तैयार कर लें. इसके बाद सोने से पहले सिरहाने या पैर की साइड तैयार किए गए मिश्रण का दीपक जलाएं. ऐसा करने से मच्छर कमरे में नहीं आतें.
सोने से पहले इस चीज के साथ एक चम्मच अजवाइन खाएं पुरुष, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पुदीने के पत्ते और तुलसी का तेल
पुदीने के पत्तों के रस को किसी बरतन में निकाल लें. फिर इसका छिड़काव अपने बेडरूम में सोने से पहले करें. ऐसा करने से मच्छर कमरे में नहीं आते हैं. इसके अलावा आप तुलसी के पत्तों का रस अपने शरीर में लगाकर सो सकते हैं. क्योंकि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां पर मच्छर कम आते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
घरेलू उपायों के अलावा आपको मच्छरों से बचाव के लिए अपने घर के आस-पास सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए. साथ ही घर में घर के किसी भी हिस्से में पानी को जमा नहीं होने दें और अगर घर के आस-पास खुली नालियां हैं तो उन्हें बंद कर दें. पानी की टंक्कियों और कूलर में पानी का जमाव नहीं होने दें.
LIVE TV