गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन उनके हैदराबाद पहुंचने के पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री बेंगलुरु चले गए.
Trending Photos
)
हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री का यह पहले से प्रायोजित दौरा है. मोदी इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के एक समारोह में भाग लेंगे. हालांकि इसमें खास बात यह है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले, बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. यह चार महीनों में दूसरी बार है जब राव ने मोदी की हैदराबाद की यात्रा के दौरान उनसे मिलने से परहेज़ किया है. इससे पहले फरवरी में, प्रधानमंत्री ‘समानता की प्रतिमा’ का अनावरण करने के लिए यहां आए थे जो संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है. उस वक्त सरकारी सूत्रों ने बताया था कि राव प्रधानमंत्री की अगवानी इसलिए नहीं कर सके थे, क्योंकि वह ‘बीमार’ थे.
Telangana | Prime Minister Narendra Modi attends the celebration of the completion of 20 years of Indian School of Business (ISB) in Hyderabad. pic.twitter.com/4x0go2nfbl
— ANI (@ANI) May 26, 2022
राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करने देवेगौड़ा से मिलने गए हैं राव
राव का पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एच डी देवेगौड़ा से कर्नाटक की राजधानी में मिलने का कार्यक्रम है जहां राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है. राव ने राष्ट्रीय स्तर की राजनीति के नजरिये से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हाल में कई दौरे किए हैं. इसके तहत, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की थी. चंडीगढ़ में उन्होंने उन किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की पेशकश की थी जिनकी जान विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान चली गई थी. हालांकि लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि राव आखिर मोदी का सामना करने से परहेज क्यों कर रहे हैं. प्रोटोकोल के तहत प्रधानमंत्री के राज्यों के दौरे पर वहां के मुख्यमंत्री या उसके द्वारा नियुक्त व्यक्ति को प्रधानमंत्री की आगवानी करती होती है.
Telangana CM K Chandrashekar Rao meets former Prime Minister HD Deve Gowda & his son, HD Kumaraswamy, at his residence in Bengaluru.
CM KCR was received by HD Kumaraswamy in Bengaluru. pic.twitter.com/b3tKfFg77I
— ANI (@ANI) May 26, 2022
Zee Salaam