CM चन्नी पंजाबियों को सभी नौकरियों में देंगे 100 फीसद रिजर्वेशन, जल्द लाएंगे कानून
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1028008

CM चन्नी पंजाबियों को सभी नौकरियों में देंगे 100 फीसद रिजर्वेशन, जल्द लाएंगे कानून

चन्नी के मुताबिक अक्सर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, और दिल्ली के उम्मीदवारों को स्थानीय लोगों की जगह नौकरी दी जाती है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यहां सियासी पार्टियां लोगों से लोक लुभावन वादे कर रही हैं. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब के नौजवानों से वादा किया है कि वह जल्द ही सरकारी और निजी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए लगभग 100 फीसद रिजर्वेशन (Reservation) का कानून लाएंगे. 

द ट्रिब्यून से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं पंजाबियों के लिए नौकरी के मौकों पर कानूनी टीम से मशवरा कर रहा हूं'. चन्नी के मुताबिक अक्सर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, और दिल्ली के उम्मीदवारों को स्थानीय लोगों की जगह नौकरी दी जाती है. चन्नी ने कहा कि 'मेरी कोशिश होमगार्ड के 5,000 पदों सहित एक लाख रिक्तियों को भरने की होगी.'

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ कोरोना की तीसरी लहर का डर! डेढ़ साल में सबसे कम एक्टिव मामले

पंजाब के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि पंजाब की वित्तीय स्थिते को वह कैसे मजबूत करेंगे जबकि ऐसा करने से  तो उन्होंने कहा कि 'मैं अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान का छात्र हूं. मैं न सिर्फ सरकारी खर्च में कटौती करूंगा बल्कि टैक्स चोरी पर भी लगाम लगाऊंगा'.

ZEE SALAAM LIVE TV: 

Trending news

;