Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1085445

Weather Update: जनवरी में सर्दी ने तोड़ा 10 सालों का रिकार्ड, फरवरी में इस दिन होगी बारिश

Weather Update: मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Weather Update: दिल्ली NCR में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है. बताया जाता है कि फरवरी के महीने में दिल्ली वालों को सर्दी थोड़ी राहत मिलेगी. इससे पहले जनवरी माह औसत से ज्यादा ठंडा रहा. बताया जाता है कि जनवरी में सर्दी का पिछले 10 सालों का रिकार्ड टूटा है. 

मौसम विभाग के मुताबिक मंगल के दिन दिल्ली में धूप खिलने के आसार हैं जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को दिनभर धूप खिले रहने से सर्दी से आम लोगों ने राहत की सांस ली. शाम को सर्द हवा की वजह से ठिठुरन बढ़ गई.

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

Add Zee News as a Preferred Source

आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के महीने में 88.2 मिमी बारिश के साथ पिछले 122 सालों में सबसे ज्यादा बारिश हुई. जनवरी महीने में 7 बार पश्चिमी विक्षोभ रहा है, जबकि अमूमन यह प्रक्रिया 3 से 4 बार होती है.

राजधानी में जनवरी में सामान्य तौर पर औसत अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन इस बार जनवरी में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. बताया जाता है कि पिछले 25 जनवरी को अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

Video:

About the Author

TAGS

Trending news