ट्रक से सवारी ढोने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, मज़दूरों को बसों से पहुंचाया जाएगा घर: CM योगी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam681916

ट्रक से सवारी ढोने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, मज़दूरों को बसों से पहुंचाया जाएगा घर: CM योगी

सीएम योगी ने बताया कि अब तक यूपी में 1 हफ्ते में 350 ट्रेन मुहाजिर मज़दूरों को लेकर आई हैं. इन ट्रेनों के ज़रिए सूबे के 4 लाख 30 हज़ार लोग महफूज़ अपने घर पहुंच चुके हैं. 

ट्रक से सवारी ढोने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, मज़दूरों को बसों से पहुंचाया जाएगा घर: CM योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने कोरोना बोहरान के बीच कई सख्त फैसले किए हैं. इसमें अब यूपी में दाखिल होते ही मुहाजिर मज़दूरों को सबसे पहले पीने का बानी और खाना मुहैया कराने का हुक्म अफसरों को दिया है. साथ ही सीएम ने अफसरों से कहा कि कोई मज़दूर पैदल न चलने पाए और उनके लिए बसों का इंतेज़ाम किया जाए. वहीं ट्रक से सवारी ढोने वालों के खिलाफ सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई का हुक्म दिया है.

सीएम योगी ने मुहाजिर कामगारों के लिए ट्रेनों की तादाद को बढ़ाने पर ज़ोर दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हुकूमत पहले से ही सभी प्रवासी, कमज़ोर तबके के लोगों को रहने-खाने, इलाज के अलावा राशन किट और गुज़ारा भत्ता मुहैया करा रही है. जो जहां हैं वहां से उनके घर तक पहुंचाने का मुफ्त इंतेज़ाम रियासती हुकूमत कर रही है. इसके लिए 10 हज़ार बसें लगाई गई हैं. वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ लोगों से खुद बार-बार गुज़ारिश कर रहे हैं कि वे जहां हैं वहीं रहें, पैदल ना चलें. हुकूमत सभी को महफूज़ उनके घर तक पहुंचाएगी. 

सीएम योगी ने बताया कि अब तक यूपी में 1 हफ्ते में 350 ट्रेन मुहाजिर मज़दूरों को लेकर आई हैं. इन ट्रेनों के ज़रिए सूबे के 4 लाख 30 हज़ार लोग महफूज़ अपने घर पहुंच चुके हैं. मुल्क में चलीं कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से 60 फीसदी यूपी में आई हैं. 70 ट्रेनें आज फिर आएंगी. पिछले एक हफ्ते में कुल 5 लाख 50 हज़ार लोगों की वापसी हो चुकी है. 

इसके अलावा 1 मार्च से 30 अप्रैल के बीच 6 लाख से ज्यादा मज़दूर सूबे में आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में इस दौरान न तो खाने पीने की चीज़ों का मसला आ रहा और न ही दीगर चीज़ों का. सभी को एक हजार गुज़ारा भत्ता भी दिया जा रहा. 12 लाख 50 हज़ार लोगों का क्वॉरंटाइन सेंटर में इंतेज़ाम है. 12 से 13 लाख फूड पैकेट रोज़ बांटे जा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुहाजिर मज़दूरों को यूपी में ही बड़े पैमाने पर रोज़गार देने का इंतेज़ाम भी शुरू हो गया है, मनरेगा के तहत करीब 25 लाख लोगों को रोज़ काम मिल रहा है. बंद पड़े सनअती इदारों को खुलवा कर काम दिया जा रहा है. चीनी मिलों, कोल्ड स्टोरेज व ईंट-भट्ठों को लॉकडाउन मियाद में भी बंद नहीं होने दिया गया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;