Yash KGF: केजीएफ में रॉकी का किरदार निभाने वाले यश ने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है. फोटो पर गजब रिएक्शन्स आ रहे हैं. लोग दोनों की इस तस्वीर को खासा पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं.
Trending Photos
)
Yash KGF: केजीएफ में बेहरीन अदाकारी करने वाले यश की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में यश अपने बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर सामने आने के बाद खूब शेयर की जा रही है. फोटो में यश शर्टलेस खड़े हुए हैं औपने बेटे को गोद में उठाया हुआ है.
यश की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं. एक शख्स लिखता है अडोरेबल बेबी एंड हैंडसम फादर, एक और शख्स लिखता है- रॉकी भाई का रॉकी बेटा वहीं दूसरा शख्स लिखता है छोटू पहलवान. इस तस्वीर को बॉलिवुड पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. अब जब यह खबर लिखी जा रही है उस वक्त तक इस तस्वीर को 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यश ने केजीएफ फिल्म में रॉकी का किरदार अदा किया था. जिसकी मां बचपन में ही उसे छोड़ कर इस दुनिया से चली जाती हैं. यश ने इस किरदार को बखूबी निभाया था और इस किरदार को लोगों का भी काफी प्यार मिला था. यह फिल्म में सोने की माइन्स के ऊपर आधारित है. यश के इस किरदार को ना सिर्फ पहले पार्ट बल्कि दूसरे पार्ट में भी काफी पसंद किया गया. फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. अगर बात करें क्रीटीक्स की तो क्रीटीक्स ने भी फिल्म को काफी पसंद किया और अच्छी रेटिंग दी. अगर बात करें दूसरे पार्ट की तो फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आईं.
Zee Salaam Live TV