योगी आदित्यनाथ ने मज़दूरों के खाते में भेजे 1-1 हज़ार रु, रोज़गार देने का भी किया वादा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam695360

योगी आदित्यनाथ ने मज़दूरों के खाते में भेजे 1-1 हज़ार रु, रोज़गार देने का भी किया वादा

वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने मुहाजिर मज़दूरों को यकीन दिलाया कि क्वॉरंटीन मीआद पूरी करने के बाद उनके रोज़गार का इंतेज़ाम भी हुकूमत करेगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत ने सनीचर को 10 लाख से ज्यादा मुहाजिर मज़दूरों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए से 1000-1000 रुपए की रकम भेजी. वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने खुद बटन दबाकर 10 लाख 48 हज़ार 166 (10,48,166) लोगों के खातों में पैसे भेजे.

इसके तहत कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपए ऑनलाइन मज़दूरों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए. इस प्रोग्राम के दौरान उत्तर प्रदेश के मिनिस्टर ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट स्वामी प्रसाद मौर्य और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर रेवेन्यू एंड फ्लूड कंट्रोल विजय कश्यप भी वज़ीरे आला योगी के साथ मौजूद रहे. वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने पैसे ट्रांसफर करने के बाद कई लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए से बातचीत भी की.

वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने मुहाजिर मज़दूरों को यकीन दिलाया कि क्वॉरंटीन मीआद पूरी करने के बाद उनके रोज़गार का इंतेज़ाम भी हुकूमत करेगी. सीएम योगी ने मज़दूरों से कहा कि क्वॉरंटीन मीआद पूरी करने के बाद उन्हें राशन किट भी मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने मज़दूरों से क्वॉरंटीन सेंटर छोड़ते वक्त अफसरों से राशन किट ज़रूर लेने की बात कही.

सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 35 लाख कामगारों और मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने और सहूलात मुहैया कराने का काम किया गया है. पहले मरहले में 10 लाख से ज्यादा मज़दूरों के बैंक खातों में पैसे भेजने के बाद सीएम योगी ने कहा कि बाकी मज़दूरों के भी जल्द से जल्द बैंक अकाउंट डिटेल जुटाने का काम हो रहा है. उनके डिटेल्स आते ही पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन टीम वर्क के नतीजे सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मुहाजिर मज़दूर उत्तर प्रदेश में आए लेकिन कहीं भी तकलीफ नहीं हुई. हर मेहकमे ने अच्छा काम किया और टीम वर्क की मिसाल पेश की. सुप्रीम कोर्ट ने सबसे ज्यादा चुनौती जिस सूबे के सामने थी, उसके बारे में बिलवास्ता शक्ल से सराहना भी की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी हुकूमत की यह ज़िम्मेदारी है कि सभी मुहाजिर मज़दूरों को रोजी-रोटी से जोड़ सकें. इसके लिए उनकी स्किल मैपिंग का काम हो चुका है. वज़ीरे आला ने कहा कि जिला सतह पर मुस्तैदी के साथ मुहाजिर मज़दूरों को रोज़गार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जॉब कॉर्ड के अलावा स्किल के मुताबिक जिला इंतेज़ामिया इनके रोजगार का इंतेज़ाम कर रहा है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;