Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam695614

यादव परिवार की छोटी बहू पर मेहरबान योगी हुकूमत, वाई ज़िमरे की सिक्योरिटी दी

एडीजी सिक्योरिटी के ज़रिए दाखिला (पुलिस) मेहकमा सैक्शन-16 के ज्वाइंट सैक्रेटरी सुनील कुमार ने ये हुक्म जारी किया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लखनऊ: सियासत के मैदान में एक-दूसरे की मुखालिफ पार्टियां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अब एक अलग ही कनेक्शन देखने को मिल रहा है. यह कनेक्शन मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और यूपी हुकूमत के दरमियान है. योगी हुकूमत ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को वाई ज़िमरे की सिक्योरिटी दी है. 

एडीजी सिक्योरिटी के ज़रिए दाखिला (पुलिस) मेहकमा सैक्शन-16 के ज्वाइंट सैक्रेटरी सुनील कुमार ने ये हुक्म जारी किया है. अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में असेंबली इंतेखाबात लड़ चुकी हैं. इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव कई बार सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी हैं. वे वक्त-वक्त पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी करती रहती हैं. 

Zee Salaam Live TV

Add Zee News as a Preferred Source

TAGS

Trending news