कोरोना वायरस के चलते इस संजीदा माहौल में योगी हुकूमत ने मनरेगा मज़दूरों के वेतन में किया इजाफा
Trending Photos
लखनऊ : कोरोना के चलते हिंदुस्तान का हर शहरी लॉकडाउन है. जिसके बाद गरीबों के सामने रोजी रोटी की परेशानी खड़ी हो गई है.लेकिन गरीबों की इस लड़ाई में योगी हुकूमत ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है.योगी हुकूमत ने कहा वास्तविक रुप से इस दौरान लॉकडाउन के चलते सारे काम मुतास्सिर हुए हैं.जिसके चलते रोजाना मजदूरी करते अपने कुनबों का पेट पालने वालों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.जिसके चलते इन सभी को भरण-पोषण का वजीफा दिया जाना चाहिए.वज़ीरे आला योगी ने कहा कि इसी सिम्त में हम ऐसे 15 लाख से ज्यादा रोजाना काम करने वाले लोगों को भी हम वेतन मुहैया करा रहे हैं.
गौरतलब है कि यूपी रियासत में 88 लाख मनरेगा मज़दूरों के वेतन को बढ़ाकर ₹202 किया गया है।यूपी सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''अब तक करीब 27 लाख 15 हजार से अधिक मनरेगा मज़दूरों, जिनकी बहुत दिनों से कुछ राशि बकाया थी, उन्हें एकमुश्त राशि दे दी गई है.''
प्रदेश में 1 अप्रैल से खाद्यान्न का वितरण आरंभ हो गया है। आदरणीय PM श्री @narendramodi जी ने भी 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज' की घोषणा की है। जिसमें प्रदेश के 2 करोड़ 34 लाख किसानों को ₹2,000 प्रतिमाह आगामी तीन महीनों तक दिए जाने की व्यवस्था है: CM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 10, 2020
योगी हुकूमत की पहल के तहत पहले चरण में यूपी के 11 लाख से ज्यादा मजदूरों के अकाउंट में 1-1 हजार रुपये मुहैया कराए जा चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम 20 लाख निर्माण मज़दूरों को यह अमाउंट मुहैया करवा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि जितने भी ठेला, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, या दूसरे ज़रूरी सर्विसेज़ देने वाले लोग हैं. इनके लिए एक सर्वे कराकर हमने इंतेजामिया को ज़रूरी अमाउंट मुहैया कराया है.
जितने भी ठेला, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, या अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं, इनके लिए एक सर्वे कराकर हमने प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 10, 2020
सीएम योगी ने जानकारी देते हुए कहा कि जनधन योजना में जिन ख़्वातीन के खाते हैं, उन्हें ₹500 हर महीने आगामी तीन महीने तक देने की सुविधा है। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के अंडर फायदा लेने वालों को अगले तीन महीने तक गैस सिलेंडर फ्री मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड या कोई दूसरी सुविधा नहीं है, उन लोगों को भी सुविधाएं मुहैया कराने का काम सुचारू रूप से किया जा रहा है.
Watch Zee Salaam Live TV