सीएम योगी ने कहा कि यूपी के जो श्रमिक, कामगार और मजदूर दूसरे रियासतों में फंसे हुए हैं और 14 दिन का क्वॉरंटीन पूरा कर चुके हैं उन सभी को प्लानिंग से वापस लाया जाएगा
Trending Photos
विनोद मिश्रा/लखनऊ: कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से कई मजदूर दूसरी रियासतों में फंसे रह गए. लॉकडाउन से दिहाड़ी मजदूरों के काम छिन जाने के बाद उनके सामने रोजी रोटी और रहने की परेशानी खड़ी हो गई है. जिसके बाद योगी हुकूमत अब दूसरी रियासतों में फंसे अपने मजदूरों को वापस लाने की तैयारी कर रही है.सीएम योगी आदित्यनाथ जुमे को हुई टीम 11 की मीटिंग में मजदूरों को घर वापस लाने का आदेश दिया.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी के जो श्रमिक, कामगार और मजदूर दूसरे रियासतों में फंसे हुए हैं और 14 दिन का क्वॉरंटीन पूरा कर चुके हैं उन सभी को प्लानिंग से वापस लाया जाएगा. इसके लिए सीएम ने संबंधित अधिकारियों को इस की प्लानिंग तैयार करने और रियासतों में फंसे मजदूरों की लिस्ट बनाने का भी आदेश दे दिया है.उन्होंने कहा कि सबकी स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराने के बाद संबंधित रियासती हुकूमत को इन्हें बॉर्डर पर भेजने की प्रोसेस शुरू करना होगा.
रियासत के बॉर्डर में एंट्री के बाद वापस लाए गए इन वर्कर्स , कामगारों और मजदूरों को रियासत की ओर से बस के जरिए संबंधित जिले में भेजा जाएगा.इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जिलों में मजदूरों को 14 दिनों की क्वॉरंटीन पूरा करने के लिए शेल्टर होम, शेल्टर होम को खाली कराने और सेनेटाइज करने का आदेश दिया है. साथ ही शेल्टर होम में कम्युनिटी किचन की सहूलियात मुहैया कराने को भी कहा गया है ताकि मजदूरों को ताजा खाना मिल सके.
गौरतलब है कि इससे पहले भी योगी हुकूमत लॉकडाउन में फंसे कोटा के स्टुडेंट्स को वापस ला चुकी है. कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग तलबा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से घर वापसी के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद सीएम ने छात्रों को कोटा से वापस लाने के लिए 200 से ज्यादा बसों को भेजा था.
Watch Zee Salaam Live TV