अब बीजेपी (BJP) पार्टी के विधायक विनय शाक्य (Vinay Shakya) ने इस्तीफ़ा दे दिया है. विनय ने इसके साथ पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफा देने के बाद मानों विधायकों के इस्तीफों की झड़ी लग रही है. अब बीजेपी (BJP) पार्टी के विधायक विनय शाक्य (Vinay Shakya) ने इस्तीफ़ा दे दिया है. विनय ने इसके साथ पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने ये इस्तीफ़ा स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के समर्थन में दिया है.
विनय ने त्याग पत्र में लिखा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) दलितों की आवाज़ हैं और वह हमारे नेता हैं. मैं उनके साथ हूं. बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य ने हालही में पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था और उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि वे दलितों, पिछड़ों, किसानों और बेरोज़गार नौजवानों के प्रति सरकार के रवैये से नाखुश हैं. इसी वजह से वह इस्तीफ़ा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election: BJP को सातवां झटका, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने दिया इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद तीन और विधायकों ने उसी दिन उनके समर्थन में इस्तीफ़ा दिया था. जिसके बाद से अब तक पार्टी के कई विधायक इस्तीफ़ा दे चुके हैं. जान लें विनय शाक्य के इस्तीफ़ा देने से पहले आज 13 जनवरी को शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने त्याग पत्र में कहा कि बीजेपी सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तवज्जों नहीं दी गई. सरकार में किसानों, बेरोजगारों एवं छोटे कारोबारियों की उपेक्षा की गई है.
शरद पवार कर चुके हैं भविष्यवाणी!
एनसीपी लीडर शरद पवार का भी यूपी की सियासत पर बड़ा बयान आ चुका है. हालही में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को लेकर कहा था कि बीजेपी के 13 विधायक पार्टी छोड़ेंगे और समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
13 MLAs are going to join Samajwadi Party (SP): NCP chief Sharad Pawar on Uttar Pradesh minister Swami Prasad Maury resigning and joining SP pic.twitter.com/ZZJnAQRvba
— ANI (@ANI) January 11, 2022